Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:08 Hrs(IST)
image
खेल


सुबह पाकिस्तान ने पारी की शुरूआत कल के 37 रन से आगे की थी और उसके सभी 10 विकेट सुरक्षित थे। बल्लेबाज़ इमाम(25) और मोहम्मद हफीज(8) ने अपनी पारियों काे आगे बढ़ाते हुये पहले विकेट के लिये 40 रन जोड़े। लेकिन पटेल ने इमाम को बोल्ड कर अपना पहला विकेट निकाला। हफीज़ 10 रन पर सोधी का शिकार बने। लेकिन अजहर ने 136 गेंदों में पांच चौके लगाकर 65 रन की जिम्मेदार पारी खेली और आखिरी बल्लेबाज़ के रूप में आउट हुये।
मध्यक्रम में शफीक ने उनका अच्छा साथ दिया और 81 गेंदों में चार चौके लगाकर 45 रन बनाये। लेकिन वेगनर ने बीजे वाटलिंग के हाथों उन्हें कैच कराकर इस अहम साझेदारी को तोड़ा। शफीक तीसरे बल्लेबाज़ के रूप में 130 के स्कोर पर आउट हुये जिसके बाद पाकिस्तान ने बाकी छह विकेट 24 रन के भीतर गंवा दिये और जीत के करीब आकर वह चूक गया। उसके आखिरी तीन बल्लेबाज़ शून्य पर आउट हुये।
पाकिस्तान की पहली पारी में पटेल ने दो विकेट निकाले और मैच में कुल सात विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे और मैन आॅफ द मैच बने।
प्रीति
वार्ता
More News
श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

23 Apr 2024 | 8:00 PM

लुसाने 23 अप्रैल (वार्ता) श्रीजा अकुला अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) रैंकिंग में एक स्थान का छलांग लगाते हुए मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ वह शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

see more..
चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

23 Apr 2024 | 7:35 PM

दुबई 23 अप्रैल (वार्ता) पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रनों रिकार्डो वाली पारी खेलने वाली श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू आईसीसी की महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

see more..
image