Thursday, Apr 18 2024 | Time 08:04 Hrs(IST)
image
खेल


आईसीसी के सुनवाई पैनल ने यह भी कहा कि 2014 में जब विंडीज़ टीम ने अपना दौरा बीच में अधूरा छोड़ दिया था तब भारत को श्रीलंकाई बोर्ड से अपील कर उसे अपने देश में सीरीज़ के लिये बुलाना पड़ा था जबकि पीसीबी ने उस दौरान द्विपक्षीय सीरीज़ कराने के लिये कोई कदम नहीं उठाया जबकि उस समय दोनों देशों के पास अपने अपने कार्यक्रम में ऐसा करने की सहूलियत थी।
बीसीसीअाई ने सुनवाई के दौरान अपना यह पक्ष लगातार बरकरार रखा कि वह कोई भी द्विपक्षीय सीरीज़ तब तक नहीं करा सकता है जब तक कि उसे सरकार से इसके लिये अनुमति न मिल जाए। भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार वर्ष 2013 में द्विपक्षीय सीरीज़ खेली थी और उसके बाद से बहुराष्ट्र प्रतियोगिताओं में ही एक दूसरे से खेले हैं। भारत और पाकिस्तान ने वर्ष 2007 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज़ खेली थी।
इस बीच पाकिस्तान बोर्ड ने आईसीसी के इस फैसले पर अपनी निराशा जताई है। पीसीबी ने जारी बयान में कहा,“ पीसीबी को आईसीसी की विवाद निस्तारण समिति के फैसले पर खेद है। वर्ष 2017 में पीसीबी ने दावा किया था कि बीसीसीआई ने 9 अप्रैल 2014 में किये करार का उल्लंघन किया है। इस विवाद पर लंबी सुनवाई और कानूनी प्रक्रिया के बाद आज आया आईसीसी का फैसला पीसीबी के लिये निराशाजनक है।”
अाईसीसी ने अपने इस फैसले को दोनों पक्षों पर बाध्य बताया है लेकिन इसके बावजूद पीसीबी ने इस मामले में आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।
प्रीति
वार्ता
More News
दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से किया पराजित

17 Apr 2024 | 10:46 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जेक फ्रेजर-मक्गर्क (20) रन और शे होप (19) रनों की शानदार पारियों के दम पर बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को छह विकेट से पराजित कर दिया।

see more..
दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को आईपीएल के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेटा

17 Apr 2024 | 9:45 PM

अहमदाबाद 17 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन का मुजाहिरा करते हुए बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को इस सत्र के अब तक के सबसे छोटे स्कोर 89 रन पर समेट दिया है।

see more..
image