Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:15 Hrs(IST)
image
खेल


इससे पहले आस्ट्रेलियाई टीम ने 75 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के बीच चौथे विकेट के लिये 78 रन की साझेदारी से भारत के सामने चुनौतीपूण स्कोर बनाया। मैक्सवेल ने 46 रन जबकि स्टोइनिस ने नाबाद 33 रन की अहम पारियां खेलीं। भारत के लिये चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 24 रन पर दो विकेट लिये जबकि जसप्रीत बुमराह ने 21 रन पर एक और खलील अहमद ने महंगी गेंदबाजी करते हुये 42 रन पर एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही और उसे रोहित शर्मा (7) के रूप में पहला झटका जल्द लगा जिन्हें 20 साल के मध्यम तेज़ गेंदबाज़ जेसन बेहरेनड्रॉफ ने आरोन फिंच के हाथों कैच कराया। लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा रिकार्ड रखने वाले बल्लेबाज़ धवन ने एक छोर संभालते हुये 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। धवन ने 42 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाये और ट्वंटी 20 में अपना नौवां अर्धशतक पूरा किया।
रोहित के बाद लोकेश राहुल(13) भी सस्ते में दूसरे बल्लेबाज़ के रूप में आउट हुये। राहुल ने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिये 46 रन की साझेदारी की। उन्हें एडम जम्पा ने आउट किया जबकि कप्तान विराट भी चार रन ही बना सके। विराट को जम्पा ने क्रिस लिन के हाथों कैच कराकर 94 रन पर भारत के तीन अहम विकेट निकाल दिये। धवन भी जल्द ही चौथे बल्लेबाज़ के रूप में आउट हो गये। उन्हें मध्यम तेज़ गेंदबाज़ बिली स्टेनलेक ने आउट किया।
लेकिन फिर दो विशेषज्ञ विकेटकीपर बल्लेबाज़ों रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवरों में पांचवें विकेट के लिये 51 रन की उपयोगी साझेदारी की। पंत ने 15 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर 20 रन बनाये लेकिन एंड्रयू टाई ने बेहरेनड्रॉफ के हाथों उन्हें कैच कराकर पांचवां विकेट निकाल दिया जिससे रनों की गति धीमी पड़ गयी। कार्तिक हालांकि एक छोर पर रन बनाते रहे लेकिन स्टोइनिस ने उन्हें बेहरेनड्रॉफ के हाथों अहम समय पर कैच कराकर पारी में तीन गेंदें शेष रहते सातवें बल्लेबाज़ के रूप में आउट करा दिया।
कार्तिक ने 13 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाकर 30 रन बनाये। भुवनेश्वर कुमार ने एक गेंद पर एक रन बनाया जबकि कुलदीप ने एक गेंद पर चौका लगाया लेकिन भारत जीत से मात्र 4 रन दूर रह गया।
प्रीति
जारी वार्ता
More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image