Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:44 Hrs(IST)
image
खेल


लखनऊ अब इस सूची में दूसरी टीम हो गई है, जिन्‍होंने इस आईपीएल के पावरप्‍ले में सबसे अधिक विकेट गंवाए हैं। इस मामले में वह कोलकाता नाइट राइडर्स से ही पीछे हैं। रविवार को बोल्ट और प्रसिद्ध ने छह ओवर के अंदर ही क्विंटन डिकॉक, आयुष बदोनी और राहुल के विकेट निकाल लिए थे।
राहुल ने इसे लेकर कहा, "अगर हम मध्य ओवरों में संभल जाते जब हम बल्लेबाज़ी कर रहे थे और नई गेंद को अच्छे से खेलते या एक अच्छा स्पेल खेल जाते तो अच्छा होता। अगर हम एक स्पैल अच्छा कर जाते तो वहां से हम मैच जीत सकते थे। हमारी बल्लेबाज़ी में ताक़त हैं, बल्लेबाज़ लंबे और दूर तक हिट कर सकते हैं और वे बड़े ओवर निकाल सकते हैं, तो बस आपको हाशियार बनकर अच्छे स्पैल निकालने होंगे।"
लखनऊ को अगर रविवार को सफल होना था तो उन्हें मैच को डीप ले जाना था क्योंकि राजस्थान की डेथ गेंदबाज़ी इतनी अच्छी नहीं और उनका इस फ़ेज में बहुत ख़राब इकॉनमी है। हो सकता है कि लखनऊ थिंक-टैंक ने मार्कस स्टॉयनिस और जेसन होल्डर को उस चरण के लिए बचा रखा हो, लेकिन बदोनी को नंबर तीन पर भेजने का फ़ैसला उल्टा पड़ गया क्योंकि वह गोल्डन डक पर आ गए थे।
उनके गेंदबाज़ी कोच एंडी बिकल ने मैच के बीच में ब्रॉडकास्टर से कहा था कि बदोनी को प्रमोट इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने कई अभ्यास मैचों में अच्छी बल्लेबाज़ी की थी और राहुल ने मैच के बाद कहा कि स्टॉयनिस को अगले कुछ मैचों में ऊपर भेजा गया है।
राहुल ने पत्रकार वार्ता में कहा, "बदोनी अच्छी बल्लेबाज़ी करता है। पिछले चार से पांच मैचों से हमने सोचा कि हम उसको किसी अलग़ तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं, तो शीर्ष क्रम पर उनका इस्तेमाल किया जा सकता है।"
राहुल ने स्टॉयनिस पर कहा, "हमारी यह कोशिश है कि खिलाड़ियों को स्थिति के मुताबिक मौक़ा दिया जाए, स्टॉयनिस के पास बहुत ताक़त है और वह अंत में हमारे ​लिए अहम हो सकता है। हम बल्लेबाज़ी रोल को लेकर थोड़े लचीले हैं।"
उन्होंने कहा, "उन्होंने दिखाया है कि वह हमारे लिए अकेले मैच जिता सकते हैं, लेकिन आपको दूसरे छोर पर उनकी मदद करने के लिए खड़ा रहना होगा। टीम चाहती है कि शीर्ष क्रम मैच को बनाए और स्टॉयनिस और होल्डर हमारे लिए मैच ख़त्म करें, दुर्भाग्य से अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। हम देख रहे हैं कि स्टॉयनिस को प्रमोट करें और उन्हें कुछ गेंद खेलने का मौक़ा मिले।"
राज
जारी वार्ता
More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image