Friday, Apr 19 2024 | Time 21:51 Hrs(IST)
image
खेल


इससे पहले, खराब मौसम के कारण मैच निर्धारित समय से करीब दो घंटे की देरी से शुरू हुआ और ओवरों की संख्या घटाकर 40-40 कर दी गयी।
कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया। मोहम्मद सिराज ने आवेश खान के साथ गेंदबाजी आक्रमण की शुरूआत की और पिच में व्याप्त नमी का पूरा फायदा उठाते हुए दक्षिण अफ्रीका के ओपनर जानेमन मलान और क्विंटन डी कॉक को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले दस ओवर में केवल 26 रन ही बनाये, हालांकि इस दौरान उनका कोई विकेट नहीं गिरा।
भारत को पहली सफलता शार्दुल ठाकुर ने 13वें ओवर में दिलाई और मलान (22) मिड विकेट पर खड़े श्रेयस अय्यर को कैच देकर पवेलियन लौट गये।
शार्दुल (35/2) ने मैच में अपना दूसरा विकेट लेते हुए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को आउट किया, जबकि कुलदीप यादव ने अपने पहले ही ओवर में नये बल्लेबाज एडेन मार्करम को शून्य पर वापस भेजा।
रवि बिश्नोई ने अपने एकदिवसीय करियर के पहले विकेट के रूप में डी कॉक (48) को आउट किया।
दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाज 110 रन पर पवेलियन लौटने के बाद मिलर और क्लासेन ने मोर्चा संभालकर पारी की रफ्तार बढ़ाई। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिये 17.4 ओवर में 139 रन की नाबाद साझेदारी हुई और दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाये।
मेहमान टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचने का एक कारण लचर क्षेत्ररक्षण भी रहा जिसके चलते डेथ ओवरों में मिलर को न सिर्फ तीन जीवनदान मिले बल्कि जमकर रन भी लुटाये गये। पारी के 37वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर रुतुराज गायकवाड़ ने मिलर का कैच टपकाया जबकि अगले ओवर में आवेश खान की दो लगातार गेदों पर सिराज और बिश्नोई ने आसान से कैच छोड़े।
शादाब
वार्ता
More News
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image