IndiaPosted at: Jan 21 2019 3:51PM मनु शर्मा की समय से पहले रिहाई पर एसआरबी करे विचार: उच्च न्यायालय
नयी दिल्ली, 21 जनवरी (वार्ता) बहुचर्चित जेसिका लाल हत्याकांड में सजा भुगत रहे सिद्धार्थ शर्मा उर्फ मनु शर्मा की समय से पहले रिहाई का उच्च न्यायालय ने सोमवार को निपटारा कर दिया।
उच्च न्यायालय ने सजा समीक्षा बोर्ड(एसआरबी) को इस मामले पर अगली बैठक में विचार करने को कहा है । एसआरबी की अगली बैठक मार्च में होनी है ।
उच्च न्यायालय ने हाल ही में तंदूर हत्याकांड के दोषी सुशील कुमार शर्मा को 23 साल से भी अधिक की सजा काटने के बाद रिहा करने के आदेश दिए थे । इस मामले को आधार बनाकर मनु शर्मा ने भी राहत देने के लिए उच्च न्यायालय में दस्तक दी थी।
उच्च न्यायालय ने 21 दिसंबर को एसआरबी की सिफारिश को खारिज करते हुए सुशील कुमार शर्मा को रिहा करने के आदेश दिए थे।
मनु शर्मा ने वकील अमित साहनी की मार्फत उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिसमें चार अक्टूबर 2018 को एसआरबी की सिफारिशों को दरकिनार करने का आग्रह किया था । याचिकाकर्ता ने कहा है कि उसने बिना क्षमा के 15 साल और क्षमा के साथ 20 वर्ष से अधिक की जेल काट ली है । इसलिए वह समय से पहले रिहा होने का पात्र है।
मिश्रा जितेन्द्र
वार्ता