खेलPosted at: Jul 23 2018 10:00PM Shareश्रीलंका ब्लाइंड टीम ने भारत से जीता तीसरा मैचकोलम्बो, 23 जुलाई (वार्ता) श्रीलंका ब्लाइंड टीम ने भारतीय टीम को सोमवार को तीसरे ट्वंटी-20 मैच में रोमांचक मुकाबले में मात्र नौ रन से हरा दिया। भारतीय टीम इस हार के बावजूद पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। श्रीलंका ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर बनाया। श्रीलंका के कप्तान अजित सिल्वा ने 74 रन बनाये और भारत की पारी में दो विकेट भी लिए जिससे वह मैन ऑफ द मैच बने। विश्व चैंपियन भारत की टीम छह विकेट पर 181 रन बना सकी। सुनील ने नाबाद 51 रन बनाये। सहान और अजीत ने दो-दो विकेट लिए।