खेलPosted at: Jan 22 2023 7:56PM पार्शवी के प्रहार से श्रीलंका ढेर, भारत की आसान जीत

पोचेफस्ट्रूम, 22 जनवरी (वार्ता) पार्शवी चोपड़ा (पांच रन पर चार विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत भारत ने टी-20 अंडर-19 महिला विश्वकप के सुपर सिक्स मुकाबले में रविवार को श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से आसान जीत हासिल की।
सेनवेस पार्क में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 59 रन बनाये। जवाब में भारतीय टीम ने विजयी लक्ष्य आठवें ओवर में तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।
फिरकी गेंदबाज पार्शवी चोपड़ा ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में सिर्फ पांच रन देकर चार विकेट हासिल किये। दूसरी ओर मन्नत कश्यप ने दो और तीतास साधु एवं अर्चना देवी ने एक-एक विकेट चटकाया। विकेट के पतझड़ के बीच सिर्फ कप्तान विशमी गुणरत्ने (25) और उमय रत्नायके (13) ही कुछ देर तक मुकाबला कर सकीं।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत की शेफाली वर्मा (15) और श्वेता शेरावत (13) ने तेज शुरूआत की जबकि बाद में सौम्या तिवारी ने 15 गेंदो में 28 रन ठोक कर जीत की औपचारिकता को पूरा कर दिया।
इस मैच के बाद भारत छह अंकों के साथ ग्रुप-एक में पहले स्थान पर है। अब तक खेले गये चार मैचों में भारत ने तीन में जीत दर्ज की है।
प्रदीप. शादाब
वार्ता