Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:19 Hrs(IST)
image
दुनिया


श्रीलंका में बम हमले के बाद रक्षा सचिव का इस्तीफा

श्रीलंका में बम हमले के बाद रक्षा सचिव का इस्तीफा

कोलंबो, 24 अप्रैल (शिन्हुआ) श्रीलंका में ईस्टर के दिन रविवार को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों की घटना के मद्देनजर रक्षा सचिव हेमासीरी फर्नांडो ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने अनुरोध पर श्री फर्नांडो ने अपने पद से इस्तीफा दिया है।

आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रपति ने देश के पुलिस प्रमुख पुजिथ जयसुंदर और रक्षा सचिव हेमासीरी फर्नांडो को बुधवार को इस्तीफा देने के लिए कह दिया था। राष्ट्रपति के एक करीबी अधिकारी ने बताया कि श्री सिरिसेना ने एक बैठक के दौरान रक्षा सचिव को अपना निर्णय बताया और इसके बाद पुलिस प्रमुख को भी इस इस बारे में सूचित कर दिया गया।

श्री सिरिसेना ने मंगलवार शाम देश को अपने संबोधन में कहा था कि रविवार के आतंकवादी हमले को रोकने में नाकाम रहने के मद्देनजर वह अगले 24 घंटों के अंदर सुरक्षा बलों के प्रमुखों काे बदल सकते हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि वह आगामी सप्ताहों में पुलिस और सुरक्षा बलों का पूरी तरह से पुनर्गठन भी करेंगे। उनका कहना था कि रक्षा अधिकारियों की तरफ से चूक हुई है।

आतंकवादी हमले के एक दिन बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा था कि पुलिस को संभावित आतंकवादी हमले की पूर्व सूचना मिली थी लेकिन फिर भी पर्याप्त कदम नहीं उठाये गये।

श्री विक्रमसिंघे ने कहा कि उनके या अन्य मंत्रियों के साथ इस सूचना को साझा नहीं किया गया था। राष्ट्रपति ने भी कहा कि उन्हें भी इस सबंध में कोई सूचना नहीं दी गयी थी।



श्री सीरीसेना ने सुरक्षा बलों के प्रमुखों काे बदलकर अपना संकल्प व्यक्त किया है। वह आने वाले दिनों में पुलिस तथा सुरक्षा बलों का पुनर्गठन भी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि श्रीलंका में गिरजाघरों और लक्जरी होटलों को निशाना बनाकर किये गये अब तक के सबसे बड़े आतंकवादी हमले में 359 लोग मारे गये और 500 से अधिक लोग घायल हो गये। इस संबंध में अब तक 75 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

इस बीच रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद गुरुवार को पूर्वी शहर पुगोदा में विस्फोट हुआ, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

रविवार के विस्फोटों के बाद देश हाई अलर्ट पर है। नागरिक विमानन प्राधिकरण ने श्रीलंका के हवाई क्षेत्र में ड्रोन की उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है।

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

संजय जितेन्द्र

शिन्हुआ

More News
इराक में अर्धसैनिक बल हश्द शाबी अड्डे पर अज्ञात ड्रोन का हमला

इराक में अर्धसैनिक बल हश्द शाबी अड्डे पर अज्ञात ड्रोन का हमला

20 Apr 2024 | 2:53 PM

बगदाद, 20 अप्रैल (वार्ता) इराक के मध्य प्रांत बाबिल में हश्द शाबी फोर्सेज के बेस हाउसिंग मुख्यालय पर शनिवार तड़के अज्ञात ड्रोनों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

see more..
इराकी शिया मिलिशिया ने इजरायल पर ड्रोन हमले का दावा किया

इराकी शिया मिलिशिया ने इजरायल पर ड्रोन हमले का दावा किया

20 Apr 2024 | 2:53 PM

बगदाद, 20 अप्रैल (वार्ता) इराक में अर्धसैनिक हशद शाबी बलों के सैन्य अड्डे पर अज्ञात ड्रोन द्वारा हमला किए जाने के कुछ घंटों बाद शनिवार को इराक में एक शिया मिलिशिया ने इजराइल के इलियट पर हमले की जिम्मेदारी ली।

see more..
उत्तर कोरिया ने रणनीतिक क्रूज मिसाइल के लिए 'सुपर-लार्ज वॉरहेड' का परीक्षण किया

उत्तर कोरिया ने रणनीतिक क्रूज मिसाइल के लिए 'सुपर-लार्ज वॉरहेड' का परीक्षण किया

20 Apr 2024 | 11:35 AM

प्योंगयांग, 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर कोरिया ने एक रणनीतिक क्रूज मिसाइल के लिए "सुपर-लार्ज वॉरहेड" का शक्ति परीक्षण किया है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने उत्तर कोरिया के केसीएनए के हवाले से दी।

see more..
अमेरिका ने पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल सामग्री आपूर्ति करने वाली संस्थाओं पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका ने पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल सामग्री आपूर्ति करने वाली संस्थाओं पर लगाया प्रतिबंध

20 Apr 2024 | 11:35 AM

वाशिंगटन, 20 अप्रैल (वार्ता) अमेरिका ने पाकिस्तान को कथित रूप सेर बैलिस्टिक मिसाइल सामग्री की आपूर्ति करने वाले तीन चीनी और एक बेलारूसी इकाई पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह जानकारी विदेश विभाग ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

see more..
image