Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:11 Hrs(IST)
image
खेल


श्रीलंका बोर्ड ने कहा उसे मिली थी आतंकी हमले की चेतावनी

श्रीलंका बोर्ड ने कहा उसे मिली थी आतंकी हमले की चेतावनी

कोलंबो, 12 सितंबर (वार्ता) श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खुलासा किया है कि उसे चेतावनी मिली थी कि उसकी राष्ट्रीय टीम पर पाकिस्तान दौरे के दौरान आतंकवादी हमला किये जाने की आशंका है।

एसएलसी ने बताया कि श्रीलंका प्रधानमंत्री कार्यालय को विश्वस्त सूत्रों से यह सूचना मिली थी कि पाकिस्तान में छह मैचों की सीरीज़ के दौरान मेहमान टीम आतंकवादी हमले का शिकार हो सकती है। एसएलसी ने पाकिस्तान में सीमित अोवर सीरीज़ की घोषणा की है, लेकिन साथ ही कहा है कि श्रीलंकाई सरकार और प्रशासन इस दौरे से पूर्व सुरक्षा स्थितियों का पाकिस्तान में फिर से जायजा लेगी।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के सीनियर खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया था जिनमें लसित मलिंगा, दिमुथ करूणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुशल परेरा, धनंजय डिसिल्वा, तिषारा परेरा, अकीला धनंजय, सुरंगा लकमल और दिनेश चांडीमल शामिल हैं।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इस घटनाक्रम के बाद नए और युवा खिलाड़ियों की टीमें पाकिस्तान भेजने का फैसला किया और लाहिरू तिरिमाने को वनडे टीम और दासुन शनाका ट्वंटी-20 टीम का नेतृत्व सौंपा गया है। श्रीलंका बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे पर होने वाली वनडे और टी 20 सीरीज के लिए बुधवार को टीमों की घोषणा की थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हालांकि कहा है कि उसे श्रीलंकाई टीम की सुरक्षा से जुड़ी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, और दोहराया कि वह मेहमान टीम को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने के लिये प्रतिबद्ध हैं। पीसीबी ने ट्विटर पर कहा,“ हमने एसएलसी के बयान को देखा है कि उन्हें टीम की सुरक्षा को लेकर खतरे की चेतावनी मिली है, लेकिन हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।”

गौरतलब है कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर वर्ष 2009 में गद्दाफी स्टेडियम के बाहर आतंकी हमला हुआ था जिसमें उसके खिलाड़ियों को चोटें आयी थीं जबकि उनकी सुरक्षा में तैनात छह पाकिस्तानी पुलिसकर्मी मारे गये थे। इसके बाद से ही वहां श्रीलंकाई टीम सहित अन्य किसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय टीम ने दौरा नहीं किया है।

प्रीति राज

वार्ता

More News
टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

28 Mar 2024 | 5:40 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने दिग्गज गोलकीपर पी आर श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके अभुवन और दृष्टिकोण का युवा खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

see more..
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
image