Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:39 Hrs(IST)
image
खेल


श्रीकांत, सायना और प्रणीत प्री क्वार्टरफाइनल में

श्रीकांत, सायना और प्रणीत प्री क्वार्टरफाइनल में

पेरिस, 24 अक्टूबर (वार्ता) पांचवीं वरीयता प्राप्त भारत के किदाम्बी श्रीकांत, डेनमार्क ओपन की उपविजेता सायना नेहवाल और बी साई प्रणीत ने फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी शुरूआत करते हुये प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।

विश्व में छठे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने पहले दौर में हांगकांग के वाेंग विंग की विंसेट को 42 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार गेमों में 21-19, 21-13 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह करियर की 10वीं भिड़ंत थी जिसके साथ ही श्रीकांत ने विंसेट के खिलाफ अपना रिकार्ड 6-4 कर लिया है। श्रीकांत का अगला मुकाबला कोरिया के ली डोंग क्यून से होगा।

पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन में उपविजेता रही सायना ने पहले राउंड में जापान की साएना कावाकामी को 37 मिनट में 21-11 21-11 से पराजित किया। विश्व में 10वीं रैंकिंग की सायना का 37वीं रैंकिंग की जापानी खिलाड़ी के खिलाफ यह पहला मुकाबला था। सायना का अगला मुकाबला अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी और आठवीं सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। सायना का ओकुहारा के खिलाफ 6-4 का रिकॉर्ड है।

प्रणीत ने ब्राजील के यगोर कोएल्हो को 40 मिनट में 21-13 21-17 से हराया। प्रणीत का अगला मुकाबला इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा जिन्होंने भारत के समीर वर्मा को एक घंटे एक मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 16-21 21-17 21-15 से हराया।

इस बीच पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने कोरिया की जोड़ी मिन ह्यूक कांग और किम वोन हो को लगातार गेमों में 37 मिनट में 21-18 21-17 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली। महिला युगल में जे मेघना और पूर्विशा राम की जोड़ी भी दूसरे दौर में पहुंच गयी है।

मिश्रित युगल में सात्विकसैराज रेंकी रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को इंग्लैंड की जोड़ी क्रिस एडकॉक और गैब्रियल एडकॉक ने एक घंटे 14 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 24-22 18-21 21-19 से हरा दिया। मिश्रित युगल में ही रोहन कपूर और कुहू गर्ग को टॉप सीड चीनी जोड़ी झेंग सीवेई और हुआंग याकियोंग ने 24 मिनट में 21-5 21-10 से हरा दिया।

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image