Friday, Mar 29 2024 | Time 11:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


हत्या के विरोध में श्रीविजयनगर कस्बा दूसरे दिन भी बंद रहा

हत्या के विरोध में श्रीविजयनगर कस्बा दूसरे दिन भी बंद रहा

श्रीगंगानगर,12 जून (वार्ता) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में श्रीविजयनगर कस्बा गत दिनों एक वृद्ध महिला की हत्या एवं लूटपाट की घटना के विरोध में बुधवार को दूसरे दिन भी बंद रहा।

संघर्ष समिति के आह्वान पर बंद के दौरान लोगों ने आज पुलिस थाना के सामने धरना प्रदर्शन दिया। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि अगर शाम तक हत्यारे नहीं पकड़े गए और थाना प्रभारी सहित सारे पुलिस स्टाफ को तब्दील नहीं किया गया तो गुरुवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा।

धरना स्थल पर रायसिंहनगर विधायक बलवीर लूथरा, माकपा के वरिष्ठ नेता शयोपतराम मेघवाल, अरोडवंश सभा के अध्यक्ष प्रेम नागपाल, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष नीलम बग्गा, गोपाल मेघवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और आम नागरिक मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक बलवीर लूथरा सहित कई लोगों ने गुरूवार से आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।

इस बीच श्रीविजयनगर से सटा अनूपगढ़ एवं जैतसर कस्बों में बंद को समर्थन देने के लिये व्यापार मंड़ल की बैठक आयोजित की गयी। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में संदेह के आधार पर आधा दर्जन व्यक्तियों को पकड़ा है। इनमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने मृतक उषा बजाज के पति राजेंद्र बजाज के पेट्रोल पंप के कुछ पुराने कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए थाने में बुलाया है।

पुलिस के अनुसार अभी तक कोई अहम सुराग नहीं मिला है, लेकिन जल्दी मामला खोल दी जाने की संभावना है। गौरतलब है कि अज्ञात बदमाशों ने गत सोमवार दोपहर को घर में अकेली उषा बजाज ( 65) की हत्या कर करीब ढाई लाख रूपये नगदी एवं उषा के पहने हुए सोने के गहने लूट कर फरार हो गये।

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image