Friday, Mar 29 2024 | Time 11:51 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में एसएसएलसी की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक से 12 जून तक

तमिलनाडु में एसएसएलसी की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक से 12 जून तक

चेन्नई ,12 मई (वार्ता) तमिलनाडु में एसएसएलसी की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं एक से 12 जून के बीच आयोजित की जायेंगी। तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के ए सेनगोट्टियन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

इससे पहले यह परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होनी थीं लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं नहीं हो सकी थी।

श्री सेनगोट्टियन ने यहां पत्रकाराें को बताया कि एसएसएलसी की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं एक जून से शुरू होंगी जिसमें भाषा का भी एक पेपर होगा। उन्होंने बताया कि 26 मार्च से शुरू होने वाली 11वीं कक्षा की परीक्षाएं अब दो जून से शुरू होंगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 12वीं कक्षा की अंतिम बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 मार्च को हुआ था लेकिन लॉकडाउन प्रतिबंधों के कारण उसमें 36,842 विद्यार्थी हिस्सा नहीं ले पाए थे। यह परीक्षा अब चार जून को आयाेजित हाेंगी। इसके अलावा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की विभिन्न विषयों की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य भी 27 मई से शुरू हो जाएगा।

रवि जितेन्द्र

वार्ता

image