Thursday, Apr 18 2024 | Time 18:11 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


स्टालिन ने उत्तर पूर्वी मानसून को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की

स्टालिन ने उत्तर पूर्वी मानसून को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की

चेन्नई, 26 अक्टूबर (वार्ता) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को उत्तर पूर्वी मानसून को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर मंत्रियों तथा शीर्ष अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।

मौसम विभाग ने राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बाढ़ और लोगों की सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाने की अपील की।

उन्होंने विभिन्न विभागों के आगामी पूर्वोत्तर मानसून को लेकर आवश्यक कदम उठाने और बाढ़ संभावित क्षेत्रों की निगरानी करने तथा राहत सामग्रियां वितरित करने को लेकर विशेष निगरानी अधिकारियों की नियुक्त करने को कहा।

उन्होंने कहा, “बाढ़ और चक्रवात के मद्देनजर प्रभावित लोगों की परेशानियों को कम करने, आश्रय तथा राहत शिविरों के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।”

श्री स्टालिन ने अधिकारियों से बाढ़ जैसी स्थितियों से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने हेतु मॉक ड्रिल करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष (1070) तथा जिला नियंत्रण कक्ष (1077) 24 घंटे काम करना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों से जल जमाव तथा फसलों की बर्बादी को रोकने को लेकर निर्देश दिए ।

संतोष जितेन्द्र

वार्ता

image