Friday, Apr 26 2024 | Time 02:39 Hrs(IST)
image
दुनिया


अफगानिस्तान में भगदड़, 15 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में  भगदड़, 15 लोगों की मौत

काबुल, 21 अक्टूबर (वार्ता) अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास के बाहर मंगलवार को भगदड़ मचने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये।

जलालाबाद के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भगदड़ उस समय मची जब करीब 3,000 अफगानिस्तानी वीजा के लिए आवेदन करने के लिए पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास के बाहर खुले मैदान में एकत्रित हुये थे।

प्रांतीय परिषद के सदस्य सोहराब कादरी ने बताया कि समस्या उस समय शुरू हुई जब दूतावास के बाहर खड़े लोग वीजा वावेदन के लिए टोकन पाने के लिए एक दूसरे को धक्का देने लगे और इसके तुरंत बाद भीड़ के अनियंत्रित हो जाने के कारण भगदड़ मच गई।

उन्होंने बताया कि भगदड़ में मरने वाले 15 लोगों में से 11 महिलाएं हैं और घायलों में कई वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं।

हजारों अफगानिस्तानी हर वर्ष बेहतर चिकित्सा उपचार, शिक्षा और नौकरियां पाने के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान की यात्रा करते हैं। दोनों देश करीब 2,600 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं।

काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारियों ने फिलहाल इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

प्रियंका आशा

वार्ता

image