Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:11 Hrs(IST)
image
स्टार्टअप वर्ल्ड » स्टार्ट अप अपडेट


स्टार्टअप विलेज के अध्यक्ष यूएसआईएसटीईएफ के सदस्य मनोनीत

नयी दिल्ली 09 फरवरी (वार्ता) कोच्चि स्थित स्टार्टअप विलेज के अध्यक्ष संजय विजय कुमार को भारत सरकार ने अमेरिका-भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निधि फोरम (यूएसआईएसटीईएफ) के अंतरराष्ट्रीय बोर्ड के सदस्य के रूप में मनोनीत किया है। यूएसआईएसटीईएफ विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग के माध्यम से नवाचार और तकनीकी उद्यमिता को समर्थन प्रदान करती है और बढ़ावा देती है। श्री विजयकुमार को मनोनीत किये जाने की घोषणा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव प्रो. आशुतोष शर्मा ने की। आईयूएसएसटीएफ भारत और अमेरिका द्वारा संयुक्त रूप से गठित अमेरिका-भारत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निधि कोष का प्रबंधन करती है। कोष भारतीय और अमेरिकी शोधकर्ताओं और उद्यमियों के बीच साझेदारी के माध्यम से प्रौद्योगिकी के व्यावसायीकरण से सामाजिक लाभ उठाने के लिए अनुसंधान एवं विकास से संबंधित सहयोग को बढ़ावा देने में सहायता प्रदान करता है। यूएसआईएसटीईएफ को नेतृत्व और निरीक्षण प्रदान करने और द्विपक्षीय फंड के कार्यक्रमों और गतिविधियों को उच्चतम मानकों के अनुरूप बनाये रखना सुनिश्चित किया जाता है। 18 सदस्यों (भारत और अमरीका दोनों से नौ- नौ सदस्य) के एक संयुक्त संचालक मंडल का गठन किया गया है। भारत की ओर से, अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सहयोग, डीएसटी (आईबीसीडी) के सलाहकार और प्रमुख डॉ. अरबिंद मित्रा ने बोर्ड की सह-अध्यक्षता की। सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर भारत की पहली प्रौद्योगिकी इनक्यूबेटर कोच्चि (केरल) स्थित स्टार्टअप विलेज की स्थापना देश के युवाओं में उद्यमशीलता की संस्कृति पैदा करने के उद्देश्य से की गयी है। शेखर, सुभाष वार्ता

There is no row at position 0.
image