जयपुर, 29 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार ‘आपणाे स्वस्थ राजस्थान’ बनाने की दिशा में अग्रसर है।
मंगलवार को नौवें आयुर्वेद दिवस के अवसर आयोजित प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में भरतपुर के आरबीएम अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े श्री शर्मा ने भी सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत राजस्थान में भी आठ क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स का वर्चुअल शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम में श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से देश में आयुर्वेद को एक नया मकाम मिला है। उनका मानना है कि हर व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें मिलें और इलाज का खर्च कम से कम हो। इसी सोच के साथ देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नयी क्रांति की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा मिलने से निःशुल्क इलाज प्राप्त हो सकेगा, जिससे हमारे बुजुर्ग इलाज के लिये अब किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे। राज्य में बड़ी संख्या में बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
श्री शर्मा ने कहा कि पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत आज राज्य में भरतपुर, धौलपुर, चूरू, बूंदी, चित्तौड़गढ़, सिरोही, करौली और हनुमानगढ़ में क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स का शिलान्यास किया गया है। इनकी स्थापना जिला अस्पताल एवं चिकित्सा महाविद्यालयों में की जा रही है। उन्होंने कहा कि आईसीयू बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेशन, ऑपरेशन थियेटर और अन्य आपातकालीन सुविधाओं से लैस इन ब्लॉक्स से राज्य में आपातकालीन चिकित्सकीय सुविधायें सुदृढ़ होंगी।
श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण और हर जरूरतमंद को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें देने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही हैं। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिये 73 डे केयर पैकेज शामिल किये गये हैं। साथ ही, अन्य राज्यों की सर्वोत्तम पद्धतियों को योजनांतर्गत शामिल किया गया है, जिससे यह योजना आमजन के लिए अधिक लाभदायक तथा प्रभावी बनी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में 11 हजार 500 से अधिक स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों को आयुष्मान आरोग्य केन्द्रों में परिवर्तित किया गया है। साथ ही, बुजुर्गों को सम्मान के साथ उपचार उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार ने 49 जिला चिकित्सालयों में ‘रामाश्रय’ वार्ड शुरू किये हैं।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की बधाई देते हुये कहा कि यह पर्व हमें सिखाता है कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है। भौतिक समृद्धि के साथ उत्तम स्वास्थ्य होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि धन्वंतरि ने समाज को आयुर्वेद के महत्व के बारे में बताया।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, विधायक डॉ. शैलेश सिंह, बहादुर सिंह कोली, डॉ. सुभाष गर्ग, डॉ. ऋतु बनावत, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री राठौड़ सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी एवं आम लोग उपस्थित रहे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को नौवें आयुर्वेद दिवस पर नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान से देश को स्वास्थ्य क्षेत्र संबंधी 12 हजार 850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी।
सुनील.श्रवण
वार्ता