Friday, Apr 26 2024 | Time 03:07 Hrs(IST)
image
राज्य


श्री दास ने कहा कि स्वच्छ रांची के निर्माण के लिए जल्द ही रांची नगर निगम के आयुक्त सहित सुपरवाइजर को वॉकी टाॅकी की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा मिलने से नगर निगम के कर्मी सफाई कर्मियों के साथ आपसी समन्वय बनाकर कार्य कर सकेंगे। शहर में कहीं भी कचरा इकट्ठा ना हो इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। जब इंदौर साफ सफाई के प्रति इतना अच्छा कार्य कर सकता है तो रांची क्यों नहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सभी सफाईकर्मी जो अर्द्धकुशल हैं और कार्यरत हैं, वे झारखंड कौशल विकास सोसाइटी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन, सुपरवाइजर, सुरक्षा गार्ड और पलंबर का प्रशिक्षण प्राप्त कर कुशल श्रेणी में अपनी नियुक्ति प्राप्त कर सकेंगे। राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि इन कार्यों के लिए नगर निकाय अथवा उनकी एजेंसी द्वारा सीधे पदों पर बहाली न कर जो अर्द्धकुशल सफाईकर्मी हैं उनमें से प्रशिक्षण प्राप्त कर्मियों की ही नियुक्ति की जाए।
श्री दास ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले सफाई मित्रों को नगर निगम द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन सफाईकर्मियों के रहने के लिए मकान नहीं है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना तथा आयुष्मान भारत योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा।
सूरज सतीश रमेश
जारी (वार्ता)
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image