Tuesday, Oct 3 2023 | Time 03:18 Hrs(IST)
image
खेल


स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन ने लगातार दूसरी बार नॉर्थ इंडिया की सबसे बड़ी बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप का प्रायोजन किया

स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन ने लगातार दूसरी बार नॉर्थ इंडिया की सबसे बड़ी बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप का प्रायोजन किया

पंचकुला, 18 अप्रैल (वार्ता) बिकिनी कैटेगरी में स्टेडफास्ट न्यूट्रीशन एथलीट सुरभि जायसवार ने बाजी मारी जबकि स्टार कैटेगरी में फिरोजपुर की बेअंत सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। अन्य विजेताओं में ओपन वर्ग में आकाशदीप संधू, 85 किग्रा से ऊपर मनदीप सिंह, 80-85किग्रा में सारांश, 70-75 किग्रा में अफजल खान, 65-70 किग्रा में शारिक, 60-65किग्रा में किशन सिंह बिष्ट, 60 किग्रा से कम में चंचल सिंह शामिल थे। नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग में चंडीगढ़ के मंदीप सिंह को ओवरऑल विनर घोषित किया गया।

नेशनल फ़िज़िक कम्यूनिटी की नॉर्थ इंडिया और मिस्टर ट्राइसिटी बॉडीबिल्डिंग और फ़िज़िक चैम्पियनशिप, जिसे इस क्षेत्र का सबसे बड़ा बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट माना जाता है, पंचकुला में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। भारत का प्रमुख स्पोर्ट्स और वेलनेस न्यूट्रिशन ब्रांड, स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन इस महा आयोजन का मुख्य प्रायोजक था, जिसमें पूरे उत्तर भारत के 200 से अधिक बॉडी बिल्डरों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन का कहना है कि उसने बॉडीबिल्डिंग को मुख्यधारा के खेलों का हिस्सा बनाने की अपनी पहल को आगे बढ़ाने और भारत को विश्व की खेल राजधानी बनाने के अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए इस कार्यक्रम को प्रायोजित किया।

स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन के संस्थापक अमन पुरी ने कहा, “स्टेडफास्ट इस चैंपियनशिप से जुड़ा क्योंकि हम महत्वाकांक्षी बॉडी बिल्डरों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच देना चाहते हैं। बॉडीबिल्डिंग को अभी भी भारत में किसी खेल के रूप में मान्यता नहीं दी गई है, बॉडी बिल्डरों को अभी भी एथलीट नहीं माना जाता है। इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करके, हम इस खेल का विस्तार करना और युवाओं को बॉडीबिल्डिंग को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। भारत खेल प्रतिभाओं का पावरहाउस है। दुर्भाग्य से, हमारे युवाओं को अपना कौशल दिखाने के लिए सही अवसर और मंच नहीं मिलता है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि ये पहल बॉडीबिल्डिंग को मुख्यधारा के खेलों का हिस्सा बनाने की दिशा में काम करेगी और भारत को विश्व की खेल राजधानी बनाने के हमारे लक्ष्य को भी आगे बढ़ाएगी।”

इस साल का एनपीसी बॉडीबिल्डिंग एथलीटों के लिए खास तौर पर महत्वपूर्ण है क्योंकि जून में नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य, खेल और फिटनेस महोत्सव में आयोजित होने वाले शेरू क्लासिक प्रो क्वालीफायर में प्रतिस्पर्धा करने के लिए एनपीसी भागीदारी प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। शेरू क्लासिक के विजेता एथलीट को एमेच्योर ओलंपिया के लिए टिकट का आश्वासन मिलेगा, जो दुनिया की सबसे बड़ी बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप- मिस्टर ओलंपिया का गेटवे है।

राज

वार्ता

More News
वार्म अप मैच में न्यूजीलैंड से हारा दक्षिण अफ्रीका

वार्म अप मैच में न्यूजीलैंड से हारा दक्षिण अफ्रीका

02 Oct 2023 | 10:39 PM

तिरुवनंतपुरम 02 अक्टूबर (वार्ता) डेवन कॉन्वे (78 रिटायर्ड हर्ट) और टाम लेथम (52) की उपयोगी पारियां दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (84 नाबाद) पर भारी पड़ीं जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने वर्षा बाधित वार्म अप मुकाबला सात रन से जीत लिया।

see more..
एथलेटिक्स: पारुल चौधरी और एंसी सोजन की चांदी, भारत के खाते में चार पदक

एथलेटिक्स: पारुल चौधरी और एंसी सोजन की चांदी, भारत के खाते में चार पदक

02 Oct 2023 | 9:15 PM

हांगझाेउ 02 अक्टूबर (वार्ता) एशियाई खेलों में एथलेटिक्स स्पर्धा में भारत की पारुल चौधरी और एंसी सोजन की 4x400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने सोमवार रजत पदक अपने नाम किया जबकि प्रीति लांबा ने कांस्य पदक हासिल किया।

see more..
यूपी एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिये लखनऊ टीम घोषित

यूपी एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिये लखनऊ टीम घोषित

02 Oct 2023 | 8:59 PM

लखनऊ 02 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन की देखरेख में तीसरी उत्तर प्रदेश वार्षिक एथलेटिक्स (अंडर-23) चैंपियनशिप चार और पांच अक्टूबर को कानपुर में आयोजित की जायेगी।

see more..
वेस्टइंडीज-आस्ट्रेलिया टी20 में रनो की बारिश में धुले कई रिकार्ड

वेस्टइंडीज-आस्ट्रेलिया टी20 में रनो की बारिश में धुले कई रिकार्ड

02 Oct 2023 | 8:53 PM

सिडनी 02 अक्टूबर (वार्ता) कप्तान हेली मैथ्यूज़ (132) और स्टेफ़ानी टेलर (59) के बीच दूसरे विकेट के लिये रिकार्ड 174 रनों की साझीदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच को सात विकेट से जीत कर तीन मैचों की श्रृखंला में 1-1 से बराबरी कर ली।

see more..
image