Friday, Mar 29 2024 | Time 12:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


स्टीमर चंबल नदी में अचानक डूबा, उस पर सो रहे कर्मचारियों ने कूंदकर बचाई जान

स्टीमर चंबल नदी में अचानक डूबा, उस पर सो रहे कर्मचारियों ने कूंदकर बचाई जान

मुरैना, 10 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में चंबल उसेदघाट पर नदी किनारे खड़ा एक स्टीमर अचानक चंबल में डूब गया, लेकिन उस पर सो रहे पांच कर्मचारियों ने स्टीमर से कूंदकर अपनी जान बचायी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले इस घाट पर बारिश के दिनों में आवागमन के लिये स्टीमर ही एक मात्र साधन हैं। स्टीमर की देखभाल के लिए एक दर्जन कर्मचारी तैनात थे और कल रात चंबल नदी के किनारे उसे खड़ाकर उस पर पांच कर्मचारी सोये हुए थे। देर रात तेज हवाओं के चलते स्टीमर अचानक चंबल में डूबने लगा, इसी बीच स्टीमर पर सो रहे सभी कर्मचारियों ने उस पर से कूदकर अपनी जान बचायी।

स्टीमर को नदी से बाहर निकालने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। बताया गया है कि उक्त स्टीमर में करीब एक साल पहले छेद हो गया था और चलाते समय उसमे नदी का पानी भर जाता था, परन्तु उस पर तैनात कर्मचारी किसी बर्तन के जरिये पानी को बाहर निकालते रहते थे, लेकिन उसको दुरस्त नहीं कराया गया था। स्टीमर के डूबने के कारणों की जांच की जा रही है।

सं बघेल

वार्ता

image