Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:23 Hrs(IST)
image
खेल


स्टर्लिंग और गेटकेट कोरोना संक्रमित, फ्लोरिडा में ही क्वारंटीन हुए

स्टर्लिंग और गेटकेट कोरोना संक्रमित, फ्लोरिडा में ही क्वारंटीन हुए

लॉडरहिल (फ्लोरिडा), 31 दिसंबर (वार्ता) वेस्टइंडीज के खिलाफ जनवरी 2022 में तीन मैचों की वनडे सीरीज और एक टी-20 मैच के लिए जमैका रवाना होने से पहले आयरलैंड क्रिकेट टीम को झटका लगा है। टीम के दो स्टार तथा इनफॉर्म ऑलराउंडरों पॉल स्टर्लिंग और शेन गेटकेट को प्रस्थान से पहले हुए कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के कारण फ्लोरिडा में ही छोड़ दिया गया है।

क्रिकेट आयरलैंड ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। स्टर्लिंग और गेटकेट अब 10 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरेंगे और नौ जनवरी के आसपास कैरेबियन में टीम के साथ जुड़ेंगे, अगर वे नेगेटिव आते हैं तो।

इस बीच जॉर्ज डॉकरेल, जिन्हें पहले कोरोना पॉजिटिव सदस्य के करीब संपर्क के रूप में पहचाना गया था, को अब टीम के साथ उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई है। वहीं हैरी टेक्टर और गैरेथ डेलानी ने भी अपनी क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है और वे शुक्रवार को टीम के साथ जमैका की यात्रा करेंगे। टीम के अन्य खिलाड़ी एंड्रयू बालबर्नी और एंडी मैकब्राइन, जिन्हें पहले पॉजिटिव सदस्यों के करीबी संपर्क के रूप में सूचीबद्ध किया गया था, संभवत: दो जनवरी के बाद जमैका में टीम में शामिल होंगे। दोनों की पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट का परिणाम लंबित है।

क्रिकेट आयरलैंड के उच्च प्रदर्शन निदेशक रिचर्ड होल्ड्सवर्थ ने एक बयान में कहा, “कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के संक्रमण ने न ही हमें बख्शा है और न ही अमेरिकी टीम और हालिया श्रृंखला के लिए नियुक्त अंपायरों को। रातोंरात हमारे तीन खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक केवल तीन खिलाड़ी ही बायो-बबल में पॉजिटिव पाए गए हैं। हमारे दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो पॉजिटिव लोगों के करीब संपर्क में आने के कारण आइसोलेशन में हैं, हालांकि ये कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आए हैं, लेकिन जमैका में टीम में शामिल होने से पहले उन्हें फिर से नेगेटिव आना होगा। हमने देखा है कि दुनिया भर में खेल अभी भी इस वायरस से बुरी तरह से प्रभावित हैं और सभी खेल संगठनों की तरह हम भी महामारी के दौरान खेल को जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं। हम जल्दी इसकी आदत डाल रहे हैं और देखभाल के अपने कर्तव्य को निभा रहे हैं।”

होल्ड्सवर्थ ने कहा, “वेस्ट इंडीज दौरे के लिए हमारे साथ एक विस्तारित दस्ता है, इसलिए वायरस के प्रकोप के कारण हम आगे खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद अच्छी टीम बनाने में सक्षम होंगे। हम यह सुनिश्चित करने के लिए क्रिकेट वेस्ट इंडीज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं कि दोनों टीमें मौजूदा व्यवस्थाओं से संतुष्ट हाें।”

उल्लेखनीय है कि आयरलैंड को आठ से 16 जनवरी तक वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलना है।

दिनेश राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 34वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 34वें मैच के बाद की अंक तालिका

19 Apr 2024 | 11:35 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में शुक्रवार को खेले गये 34वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
image