Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:35 Hrs(IST)
image
खेल


स्टेन की टी-20 विश्वकप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी

स्टेन की टी-20 विश्वकप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी

मेलबोर्न, 03 जनवरी (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन इस वर्ष होने वाले आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप के मद्देनज़र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं और अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज़ में खेलेंगे।

स्टेन अभी बिग बैश लीग में मेलबोर्न स्टार्स की ओर से खेल रहे हैं। स्टेन ने आस्ट्रेलिया के एक चैनल से कहा,“मैं यह जानता हूं कि मैं इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का हिस्सा हूं, मेरी बोर्ड के साथ यही आखिरी बातचीत हुई है। मेरे पास दो सप्ताह का ब्रेक है और उसके बाद मैं सीधे अपने खेल का हिस्सा बनूंगा। मैं सच कहूं तो वनडे अंतरराष्ट्रीय का हिस्सा बनूंगा, लेकिन यह नहीं पता कि कितने समय तक खेलूंगा। और वनडे के बाद मैं टी-20 भी खेलूंगा।”

पिछले कुछ वर्षाें से ही स्टेन चोटों से जूझ रहे हैं, खासकर नवंबर 2016 में उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे में कंधे में करियर को जोखिम पहुंचाने वाली गंभीर चोट लगी थी। उसके बाद से वह आठ टेस्ट, नौ वनडे और केवल दो टी-20 ही खेल सके हैं। कंधे की चोट के कारण ही वह 2019 के आईसीसी विश्वकप में बिना एक भी मैच खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे।

हालांकि सात महीने बाद 36 साल के स्टेन मैच अभ्यास कर रहे हैं और उनकी निगाहें अब ट्वंटी 20 विश्वकप 2020 है जो अक्टूबर में आयोजित होना है। गत वर्ष टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टेन ने कहा,“ट्वंटी 20 विश्वकप मेरे एजेंडे में है। मैं अब अपने क्रिकेट का मजा लेने लगा हूं और मेरे शरीर के लिये चार ओवर का मैच टेस्ट से कहीं आसान है।” स्टेन के नाम 262 मैचों में 696 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं और वह सर्वाधिक विकेट के मामले में सूची में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का सीमित ओवर दौरा 4 से 16 फरवरी तक चलेगा जिसमें मौजूदा चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बाद तीन वनडे और तीन ट्वंटी 20 मैच खेले जाएंगे।

प्रीति

वार्ता

More News
आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 40वें मैच के बाद की अंक तालिका

24 Apr 2024 | 11:44 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में बुधवार को खेले गये 40वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

see more..
image