Friday, Apr 19 2024 | Time 13:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एसटीएफ ने मुरादाबाद से पकड़े साल्वर गिरोह के 10 सदस्य

एसटीएफ ने मुरादाबाद से पकड़े साल्वर गिरोह के 10 सदस्य

लखनऊ, 08 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)ने रविवार को मुरादाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में साल्वर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दस सदस्यों को गिरफ्तार किया ।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज आयोजित होने वाली केन्द्रिय शिक्षक पात्रता परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हो इसके लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह ने निर्देशित किया था। इसी क्रम में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान मुखबिर से सचूना प्राप्त हुई कि मुरादाबाद में विभिन्न कॉलेजों में बिहार से साल्वर गिरोह को बुलाया गया है। जो मुरादाबाद के विभिन्न कालेजो में परीक्षा देगें।

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर मुरादाबाद पुलिस से साझा कर हिन्दू कालेज के पास से नाजीम,दानिश, राजकुमार कशयप को पकड़ा गया। इन लोगाें ने बताया कि हिन्दू कालेज के अन्दर राजकुमार के स्थान सुशांत व इन्द्रपाल के स्थान पर विक्की कुमार परीक्षा दे रहे है। आर आर के स्कूल में अनूज के स्थान पर मुकेश, आशोक कुमार के स्थान पर चन्दन आनन्द परीक्षा दे रहा था। इसके अतिरिक्त मुरादाबाद के पाकबाड़ा क्षेत्र के वेदराम इन्टर कालेज में सुभाष के स्थान पर राजमणि व कटघर क्षेत्र में सरस्वती विद्या मन्दिर गुलाबबाड़ी में दिनेश के स्थान पर चन्दन परीक्षा दे रहे थें।

श्री मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार नाजीम, दानिश व विपिन ने बताया कि उसने सचिन के साथ मिलकर ढ़ाई लाख रुपये में इन्द्रपाल, राजकुमार, अनूज, अशोक कुमार, सुभाष व दिनेश से तय किये थे। राजकुमार ने आज 50,000 रुपये नाजीम को दिये बाकी लोगो ने पैसा सचिन को दिया था जो आज मौके से निकल गया। सचिन ने साल्वर बिहार से मंगवाये थे। सचिन वर्ष 2018 में भी बिहार के साल्वर गैंग के साथ मुरादाबाद मे पकड़ा गया था। बाकि पैसा परीक्षार्थी ‘एन्सर की’ आने के बाद देते।

उन्होंने बताया कि पकडे गये आरोपियों ने फार्जी आधार कार्ड बनाकर परीक्षार्थी के आधार कार्ड पर अपना फोटो लगाकर परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देने पहुंच गये। साथ ही यह भी बताया कि वह जो साल्वर बुलाता है उसका फर्जी पैन कार्ड

जिस परीक्षार्थी के स्थान पर बैठते हैं उसके नाम से तैयार कर उस पर साल्वर का फोटो लगा देते हैं ऐसे परीक्षार्थी फार्म भरने के समय से ही हम लोगों के सम्पर्क में रहते हैं, उस समय इनका धुधला फोटो फार्म पर लगाते हैं जिससे परीक्षा के समय आसानी से पकड़े न जा सके। सचिन इससे पूर्व भी परीक्षा कराने के सम्बन्ध में जेल जा चुका है।

श्री मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मुरादाबाद निवासी नाजिम हुसैन,दानिश के अलावा अमारोहा निवासी विपिन कुमार,राजकुमार कश्यप के अलावा पटना बिहार निवासी विक्की कुमार, नालंदा निवासी सुशांत सहगल,पटना निवासी

मुकेश ,चन्दन आनन्द , चंदन महतो के अलवा सिकपुरा बिहार निवासी राजमिण शामिल हैं। पकड़े गये लोगों के पास से

10 मोबाईल, आधार और पैन कार्ड के अलावा आठ एटीएम कार्ड ,चैक बुक,61 हजार 630 रुपये आदि बरामद किए गये। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध मुरादाबाद में कोतवाली, कटघर,पाकबावाड़ा एवं सिविल लाईन में अभियोग पंजीकृत कराया गयाहै। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

त्यागी

वार्ता

More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

जेवर में तैयार है एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट: योगी

18 Apr 2024 | 10:44 PM

बुलंदशहर 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनकर तैयार है और जल्द ही एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा के साथ रोजगार मिलेगा।

see more..
भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

भाजपा सरकार में युवा कर रहे आत्महत्या: अखिलेश

18 Apr 2024 | 10:40 PM

कन्नौज 18 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं जिसकी वजह से नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं।

see more..
image