Wednesday, Apr 24 2024 | Time 13:53 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजार गुलजार

शेयर बाजार गुलजार

मुंबई 08 मई (वार्ता) अमेरिका में इस सप्ताह महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले वैश्विक बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त लेकर गुलजार रहा।

बीएसई का तीस शेयराें वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 709.96 अंक अर्थात 1.16 प्रतिशत की छलांग लगाकर 61764.25 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 195.40 अंक यानी 1.08 प्रतिशत उछलकर 18264.40 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.94 प्रतिशत की तेजी लेकर 26,095.44 अंक और स्मॉलकैप 0.56 प्रतिशत चढ़कर 29,448.32 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3811 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2080 में लिवाली जबकि 1566 में बिकवाली हुई वहीं 165 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 42 कंपनियां तेजी जबकि शेष आठ गिरावट पर रही।

बीएसई में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की 0.08 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर सभी समूहों में तेजी रही। इस दौरान कमोडिटीज 0.77, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.08, ऊर्जा 0.41, एफएमसीजी 0.66, वित्तीय सेवाएं 1.46, हेल्थकेयर 0.49, इंडस्ट्रियल्स 0.35, आईटी 0.72, दूरसंचार 0.37, यूटिलिटीज 0.26, ऑटो 1.71, बैंकिंग 1.50, कैपिटल गुड्स 0.30, धातु 0.68, तेल एवं गैस 0.47, पावर 0.60, रियल्टी 1.54 और टेक समूह के शेयर 0.70 प्रतिशत चढ़ गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.98, जर्मनी का डैक्स 0.12, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.49, हांगकांग का हैंगसेंग 1.24 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.24 प्रतिशत चढ़ गया। हालांकि जापान के निक्केई में 0.71 प्रतिशत की बिकवाली हुई।

सूरज

जारी (वार्ता)

More News
नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

23 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ का अनावरण किया।

see more..

दलहन

23 Apr 2024 | 6:12 PM

see more..
image