Tuesday, Mar 19 2024 | Time 16:04 Hrs(IST)
image
Business


तेल की चिंता में शेयर बाजार धड़ाम

तेल की चिंता में शेयर बाजार धड़ाम

मुंबई, 17 सितंबर (वार्ता) सऊदी अरब में दो तेल संयंत्रों पर हुये हमले के कारण उत्पादन घटने से कच्चे तेल की कीमतों में आगे तेजी आने की आशंका में मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तीव्र गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का सेंसेक्स 642 अंक अौर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 189 अंक गिरकर बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 642.22 अंक फिसलकर 37 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 36,481.09 अंक पर अौर एनएसई का निफ्टी 188.90 अंक गिरकर 11 हजार अंक के स्तर से नीचे 10,817.60 अंक पर अा गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी जमकर बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.77 प्रतिशत लुढ़ककर 13,386.86 अंक पर और स्मॉलकैप 1.84 प्रतिशत गिरकर 12,855.36 अंक पर रहा।
सउदी अरब में सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के दो बड़े संयंत्रोें पर ड्रोन से किये गये हमले के बाद से तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गयी है। इन दोनों संयंत्रों में उत्पादन प्रभावित होने से वैश्विक तेल आपूर्ति में करीब छह प्रतिशत की कमी आयी है जिससे इसकी कीमतों में जबदरस्त तेजी दर्ज की गयी है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है और कीमतों में बढ़ोतरी होने से पहले से सुस्ती झेल रही भारतीय अर्थव्यवस्था पर और अधिक दबाव पड़ने की आशंका जतायी जा रही है। इसके मद्देनजर निवेशकाें ने बिकवाली की है।
शेखर अजीत
जारी/ वार्ता

More News
अधिकांश दालें सस्ती; गुड-चीनी के भाव गिरे

अधिकांश दालें सस्ती; गुड-चीनी के भाव गिरे

18 Mar 2024 | 11:17 PM

नयी दिल्ली 18 मार्च (वार्ता) विदेशी बाजारों में जारी गिरावट के दबाव में आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य खाद्य तेलों में टिकाव बरकरार रहा तथा अधिकांश दालें और गुड़-चीनी सस्ती हो गई वहीं अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में  बदलाव नहीं

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

18 Mar 2024 | 11:09 PM

नयी दिल्ली 18 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image