Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:00 Hrs(IST)
image
Business


तेल की चिंता में शेयर बाजार धड़ाम

तेल की चिंता में शेयर बाजार धड़ाम

मुंबई, 17 सितंबर (वार्ता) सऊदी अरब में दो तेल संयंत्रों पर हुये हमले के कारण उत्पादन घटने से कच्चे तेल की कीमतों में आगे तेजी आने की आशंका में मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तीव्र गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का सेंसेक्स 642 अंक अौर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 189 अंक गिरकर बंद हुआ।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 642.22 अंक फिसलकर 37 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 36,481.09 अंक पर अौर एनएसई का निफ्टी 188.90 अंक गिरकर 11 हजार अंक के स्तर से नीचे 10,817.60 अंक पर अा गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी जमकर बिकवाली हुयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.77 प्रतिशत लुढ़ककर 13,386.86 अंक पर और स्मॉलकैप 1.84 प्रतिशत गिरकर 12,855.36 अंक पर रहा।
सउदी अरब में सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के दो बड़े संयंत्रोें पर ड्रोन से किये गये हमले के बाद से तेल की कीमतों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गयी है। इन दोनों संयंत्रों में उत्पादन प्रभावित होने से वैश्विक तेल आपूर्ति में करीब छह प्रतिशत की कमी आयी है जिससे इसकी कीमतों में जबदरस्त तेजी दर्ज की गयी है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक देश है और कीमतों में बढ़ोतरी होने से पहले से सुस्ती झेल रही भारतीय अर्थव्यवस्था पर और अधिक दबाव पड़ने की आशंका जतायी जा रही है। इसके मद्देनजर निवेशकाें ने बिकवाली की है।
शेखर अजीत
जारी/ वार्ता

More News
टेक महिंद्रा का मुनाफा 41 प्रतिशत घटा

टेक महिंद्रा का मुनाफा 41 प्रतिशत घटा

25 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई 25 अप्रैल(वार्ता) सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी टेक महिंद्रा ने 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 661 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के शुद्ध लाभ की तुलना में 41 प्रतिशत कम है।

see more..
वेदांता का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 27 प्रतिशत घटा

वेदांता का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 27 प्रतिशत घटा

25 Apr 2024 | 6:44 PM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) लौह अयस्क, एल्यूमीनियम, जस्ता, तेल और गैस क्षेत्र में परिचालन करने वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटकर 2,273 करोड़ रुपये रहा जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 3132 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
सीबीडीटी ने फॉर्म 10ए/10एबी दाखिल करने की तारीख बढ़ायी

सीबीडीटी ने फॉर्म 10ए/10एबी दाखिल करने की तारीख बढ़ायी

25 Apr 2024 | 6:40 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल(वार्ता) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर अधिनियम, 1961 के तहत फॉर्म 10ए/फॉर्म 10एबी दाखिल करने की तारीख को आगे बढ़ाते हुए 30 जून, 2024 कर दी है।

see more..
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की जमा,अग्रिम में तिमाही-दर-तिमाही नौ प्रतिशत वृद्धि

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की जमा,अग्रिम में तिमाही-दर-तिमाही नौ प्रतिशत वृद्धि

25 Apr 2024 | 6:36 PM

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (वार्ता) छोटे कर्ज देने वाले एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 428 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दिखाया है जो तिमाही आधार पर लाभ में 14 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है।

see more..
बैंकों की तेजी ने बाजार को दी उड़ान

बैंकों की तेजी ने बाजार को दी उड़ान

25 Apr 2024 | 5:48 PM

मुंबई 25 अप्रैल (वार्ता) विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एक्सिस बैंक और एसबीआई समेत 22 दिग्गज कंपनियों की करीब छह प्रतिशत तक की तेजी से आज शेयर बाजार ने उड़ान भरी।

see more..
image