Friday, Apr 19 2024 | Time 09:07 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजार सपाट

शेयर बाजार सपाट

मुम्बई 30 जनवरी (वार्ता) विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार दिन भर के उतार-चढाव के बाद बुधवार को सपाट बंद हुये।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.25 अंक की मामूली गिरावट के साथ 35,591.25 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 0.40 अंक की गिरावट के साथ 10,551.80 अंक पर बंद हुआ।

बाजार के लिये आज का दिन काफी उतार-चढाव वाला रहा। विदेशी बाजारों में अमेरिका-चीन की बातचीत और ब्रेग्जिट को लेकर मचे राजनीतिक घमासान से खलबली रही। हालाँकि अमेरिकी कंपनी एप्पल के बेहतर तिमाही परिणाम निवेशकों के लिये राहत वाले रहे। घरेलू शेयर बाजार में भी निवेशकों को वैश्विक कारकों की चिंता रही।

बैंकिंग और धातु समूह में रही तेजी के दम पर सेंसेक्स बढ़त के साथ 35,819.67 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,850.41 अंक के दिवस के उच्चतम और 35,490.97 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.25 अंक की गिरावट में 35,591.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियां हरे निशान में और 15 लाल निशान में रहीं।

निफ्टी भी तेजी के साथ 10,702.25 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,710.20 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,612.85 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.40 अंक की गिरावट में 10,651.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 28 कंपनियाँ गिरावट में रही जबकि 22 में तेजी रही।

दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मंझोली कंपनियों में निवेशकों का रुझान रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.22 प्रतिशत यानी 31.39 अंक की तेजी के साथ 14,499.48 अंक पर और स्मॉलकैप 0.78 प्रतिशत यानी 107.56 अंक की तेजी के साथ 13,815.39 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,656 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,369 में तेजी और 1,121 में गिरावट रही जबकि 166 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुये।

 

More News
डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

18 Apr 2024 | 8:26 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत अपैरल, मेड अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) डॉ. विजय कुमार यादव को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है डॉ यादव की नियुक्ति एक अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गयी है।

see more..
रुपया 11 पैसे मजबूत

रुपया 11 पैसे मजबूत

18 Apr 2024 | 8:24 PM

मुंबई 18 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के लगातार दूसरे दिन गिरने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 83. 51 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image