Tuesday, Apr 16 2024 | Time 16:12 Hrs(IST)
image
बिजनेस


शेयर बाजार में बिकवाली

शेयर बाजार में बिकवाली

मुंबई 16 जनवरी (वार्ता) वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर धातु, टेलीकम्युनिकेशन और एनर्जी सहित अधिकांश समूहों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार आज गिरकर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 168.21 अंक फिसलकर 60092.97 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 61.75 अंक उतरकर 17894.85 अंक पर रहा। छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 0.34 प्रतिशत उतरकर 25086.10 अंक पर और स्मॉलकैप 0.10 प्रतिशत गिरकर 28830.05 अंक पर रहा।

बीएसई में शामिल समूहों में से अधिकांश गिरावट में रहा जिसमें धातु0.98 प्रतिशत, टेलीकम्युनिकेशन 0.93 प्रतिशत, कमोडिटिज 0.76 प्रतिशत, वित्त सेवायें 0.55 प्रतिशत, ऑटो 0.58 प्रतिशत, बैंक 0.57 प्रतिशत और तेल एवं गैस 0.13 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में आईटी 1.10 प्रतिशत, यूटिलिटीज 1.54 प्रतिशत, पावर 1.26 प्रतिशत, टेक 0.85 प्रतिशत शामिल है।

बीएसई में कुल 3778 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1910 गिरावट में और 1691 बढ़त में रही जबकि 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर जापान के निक्केई में 1.14 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहे जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.12 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.13 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.04 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.01 प्रतिशत शामिल है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 290 अंकों की बढ़त के साथ 60550.50 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 60586.77 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसी दौरान बिकवाली शुरू होने से यह 59963.83 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 60261.18 अंक की तुलना में 0.28 प्रतिशत अर्थात 168.21 अंक गिरकर 60092.97 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 15 हरे निशान में और 15 लाल निशान में रही।

एनएसई का निफ्टी 77 अंकों की बढ़त के साथ 18033.15 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 18049 .65 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन बिकवाली के दबाव में यह 17853.65 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 17956.60 अंक की तुलना में 0.34 प्रतिशत अर्थात 61.75 अंक टूटकर 17894.85 अंक पर रहा। निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में 32 को नुकसान हुआ जबकि 18 मुनाफा कमाने में सफल रही।

शेखर

वार्ता

More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टिकाव

16 Apr 2024 | 3:20 PM

नयी दिल्ली 16 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज टिकाव रहा, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
चुनौतियों के बीच कुल निर्यात बढ़ना अर्थव्यवस्था की मजबूती का संकेत: फियो

चुनौतियों के बीच कुल निर्यात बढ़ना अर्थव्यवस्था की मजबूती का संकेत: फियो

15 Apr 2024 | 9:23 PM

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (वार्ता) भारत में निर्यात संघो के शीर्ष निकाय फियो ने सोमवार को कहा कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भार के वस्तु एवं सेवा निर्यात में 2023-24 के दौरान कुल मिला कर जो वृद्धि दिखी है वह देश की अर्थव्यवस्था की चुनौतियों का सामना करने की शक्ति दर्शाती है।

see more..
image