Thursday, Apr 18 2024 | Time 20:52 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मुनाफावसूली से लुढ़का शेयर बाजार

मुनाफावसूली से लुढ़का शेयर बाजार

मुंबई 10 जनवरी (वार्ता) अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दर में बढ़ोतरी की गति धीमी रखने की निवेशकों की उम्मीद टूटने से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर ऊंचे भाव पर हुई चौतरफा मुनाफावसूली के दबाव में आज शेयर बाजार एक प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 631.83 अंक अर्थात 1.04 प्रतिशत की गिरावट लेकर 60115.48 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 187.05 अंक यानी 1.03 प्रतिशत लुढ़कने से 18 हजार अंक के मनाेवैज्ञानिक स्तर से नीचे 17914.15 अंक पर रहा। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.49 प्रतिशत टूटकर 25,275.53 अंक और स्मॉलकैप 0.46 प्रतिशत गिरकर 28,794.89 अंक पर आ गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3654 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2094 में मुनाफावसूली जबकि 1427 में लिवाली हुई वहीं 133 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 33 कंपनियां लाल जबकि शेष 17 हरे निशान पर रही।

बीएसई में तेल एवं गैस, धातु और सर्विसेज की 0.86 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर शेष 18 समूह मुनाफावसूली की भेंट चढ़ गए। इस दौरान दूरसंचार 1.63, वित्तीय सेवाएं 1.28, कमोडिटीज 0.78, एफएमसीजी 0.41, इंडस्ट्रियल्स 0.54, आईटी 0.73, बैंकिंग 1.31, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.68, रियल्टी 0.68 और टेक समूह के शेयर 1.15 प्रतिशत टूट गए।

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के दो अधिकारियों की आसमान छूती महंगाई के मद्देनजर ब्याज में बढ़ोतरी जैसे टिप्पणी ने वैश्विक स्तर पर निवेशकों को खासा निराश किया। इससे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.24, जर्मनी का डैक्स 0.47, हांगकांग का हैंगसेंग 0.27 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.21 प्रतिशत गिर गया जबकि जापान के निक्केई में 0.78 प्रतिशत की तेजी रही।

सूरज

जारी (वार्ता)

More News
रुपया 11 पैसे मजबूत

रुपया 11 पैसे मजबूत

18 Apr 2024 | 8:24 PM

मुंबई 18 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के लगातार दूसरे दिन गिरने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 83. 51 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..

दलहन

18 Apr 2024 | 6:28 PM

see more..
image