Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:20 Hrs(IST)
image
Business


शेयर बाजार में उठापटक; सेंसेक्स उतरा ;निफ्टी सपाट

शेयर बाजार में उठापटक; सेंसेक्स उतरा ;निफ्टी सपाट

मुम्बई 13 जनवरी (वार्ता) दूरसंचार और ऑटो समूह की कंपनियों में रही जबरदस्त लिवाली से 50,000 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई को तेजी से छूने को आगे बढ़ रहा बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सीडी, स्वास्थ्य और वित्तीय समूह की कंपनियों में दोपहर बाद हुई भारी बिकवाली के दबाव में बुधवार को 24.79 अंक यानी 0.05 प्रतिशत लुढ़ककर 49,492.32 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी हालांकि 1.40 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली तेजी में 14,56485 अंक पर सपाट बंद हुआ।
बीते दिन सेंसेक्स 247.79 अंक की तेज छलाँग लगाकर 49,517.11 अंक पर और निफ्टी 78.70 अंक चढ़कर 14,563.45 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुये थे।
दिसंबर की खुदरा मुद्रास्फीति दर में रही गिरावट, कंपनियों के सकारात्मक तिमाही परिणाम , कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान की चुस्त तैयारी और विदेशी संस्थागत निवेशकों के शुद्ध लिवाल बने रहने से कारोबारी माहौल सकारात्मक बना रहा। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेत और अमेरिका में राष्ट्रपति पद को लेकर जारी खींचतान का घरेलू शेयर बाजार पर कोई खास प्रभाव नहीं रहा। भारती एयरटेल द्वारा विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने की प्रक्रिया को संशोधित किये जाने की घोषणा से कंपनी के शेयरों में 2.21 प्रतिशत की तेजी रही।
सेंसेक्स आज बढ़त में 49,763.93 अंक पर खुला। कारोबार के शुरुआती पहर में यह 49,795.19 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। दोपहर बाद हुई बिकवाली के दबाव में यह तेजी से लुढ़कता हुआ 49,073.85 अंक के दिवस के निचले स्तर पर आ गया। अंतिम पहर में बाजार में दोबारा लिवाली शुरू हुई जिससे सेंसेक्स गत दिवस की अपेक्षा 24.79 अंक यानी 0.05 प्रतिशत फिसलकर 49,492.32 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियां हरे निशान में और 16 लाल निशान में रहीं।
निफ्टी भी तेजी के साथ 14,639.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 14,653.35 अंक के दिवस के उच्चतम और 14,435.70 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त में 14,564.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 26 कंपनियों में लिवाली और 24 में बिकवाली का जोर रहा।
अर्चना
जारी वार्ता

More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image