Friday, Apr 26 2024 | Time 02:24 Hrs(IST)
image
खेल


स्टॉर्क ने लगभग 12 करोड़ रुपये का बीमा दावा ठोका

स्टॉर्क ने लगभग 12 करोड़ रुपये का बीमा दावा ठोका

सिडनी, 21 जून (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशल स्टॉर्क ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने की वीडियो फुटेज सौंपा है और बीमा में मिलने वाली लगभग 15 लाख 30 हजार डॉलर (11.7 करोड़ रुपये) की राशि का दावा ठोका है।

स्टार्क ने बीमा कंपनी के खिलाफ पिछले साल अप्रैल में मामला दर्ज कराया था। बीमाकर्ताओं ने हालांकि, चोट की टाइमिंग को लेकर विरोध किया था कि यह पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरे टेस्ट के दौरान लगी थी।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले की सुनवाई अब 12 अगस्त से होगी। दोनों पक्षों के बीच पिछले महीने 25 मई और 26 मई को मध्यस्थता की कोशिशें नाकाम हो गई जब स्टार्क के मैनेजर एंड्रयू फ्रेजर ने फॉक्स स्पो‌र्ट्स की वीडियो फुटेज मुहैया कराई। इस वीडियो में यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट के दौरान गेंदबाजी कर रहा था।

रिपोर्ट के मुताबिक यह देरी इसलिए हुई क्योंकि बीमा कंपनी के वकीलों ने कहा था कि उन्हें 10 मार्च से फुटेज का आकलन करने का पर्याप्त समय नहीं मिला। इसमें एक फुटेज एक मिनट 37 सेकेंड जबकि दूसरी सात मिनट 25 सेकेंड की है।

स्टार्क के वकीलों ने कहा है कि बीमा कंपनी के पास मामले की समीक्षा करने और फुटेज की मांग करने के लिए 13 महीने का वक्त था। बीमाकर्ताओं के मुताबिक स्टॉर्क को अब साबित करना होगा कि उक्त स्थान और समय पर उन्हें अचानक चोट लगी थी। दोनों पक्षों ने मेडिकल रिपोर्ट सौंपते हुए अपने-अपने तरह से दावे ठोके हैं।

तेज गेंदबाज को 2018आईपीएल नीलामी में केकेआर ने 18 लाख अमेरिकी डॉलर पर अनुबंधित किया था।

शुभम राज

वार्ता

More News
आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के 41वें मैच के बाद की अंक तालिका

25 Apr 2024 | 11:34 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये 41वें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

हैदराबाद पर 35 रनों की जीत के साथ बेंगलुरू ने प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

25 Apr 2024 | 11:32 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों हरा दिया है। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने शीर्ष चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image