Friday, Mar 29 2024 | Time 19:26 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सीएससी की पहुंच 2.50 लाख ग्राम पंचायतों में होगी: प्रसाद

ग्रेटर नोएडा 21 मई (वार्ता) इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि कॉमन सर्विस सेंटरों (सीएससी) के नेटवर्क का विस्‍तार कर इस वर्ष के अंत 2.50 लाख ग्राम पंचायतों में इसकी पहुंच सुनिश्चित की जायेगी।
श्री प्रसाद ने धनौरी कलां गांव में डिजिटल गांवों में उपलब्‍ध विभिन्‍न डिजिटल सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सीएससी मुहिम ने इलेक्‍ट्रॉनिक बुनियादी ढांचे के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ दूरदराज के गांवों में बैंकिंग, पेंशन, डिजिटल साक्षरता एवं टेलीमेडि‍सिन जैसी व्‍यापक बदलाव लाने वाली सेवाओं के अभियान का रूप ले लिया है।
इस अवसर पर केन्‍द्रीय संस्‍कृति मंत्री महेश शर्मा भी उपस्थित थे।
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के रणनीतिक केन्‍द्र के रूप में स्‍थापित सीएससी मॉडल ने प्रायोगिक चरण में छह गांवों को गोद लिया है। डिजिगांव अथवा डिजिटल गांव की परिकल्‍पना आपस में संबद्ध एक ऐसे गांव के रूप में की गई है, जहां के नागरिक केन्‍द्र सरकार, राज्‍य सरकारों और देश के ग्रामीण क्षेत्रों अथवा दूरदराज के गांवों में कार्यरत निजी कंपनियों की विभिन्‍न ई-सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इन डिजिगांवों द्वारा व्‍यापक बदलाव लाये जाने की आशा है और उसके साथ-साथ ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा मिलने तथा सामुदायिक भागीदारी एवं सामूहिक कदमों के जरिये ग्रामीण क्षमताओं एवं आजीविका का सृजन किये जाने की उम्‍मीद है। डिजिटल गांवों के सामुदायिक केन्‍द्र में सोलर लाइटिंग सुविधा स्‍थापित की गई है। इसके अलावा, डिजिटल गांवों को एलईडी एसेम्‍बली यूनिट, सैनिटरी नैपकिन यूनिट (आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सक्रिय सहयोग से) और वाई-फाई चौपाल (ग्रामीण वाई-फाई बुनियादी ढांचा एवं कई तरह के उपयुक्‍त एप्‍लीकेशन्‍स) से भी लैस किया गया है।
इन गांवों में नियमित सीएससी सेवाओं जैसे बैंकिंग, स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा और वित्‍तीय सेवाओं के अलावा कई अन्‍य सेवाएं भी उपलब्‍ध कराई जाएंगी। पायलट परियोजना के लिए आरंभिक चरण में विभिन्‍न गांवों का चयन किया गया है, जिनमें पियाला एवं दयालपुर (हरियाणा), पूर्वी चंदनक्‍यारी एवं शिवबाबूदीह (झारखंड) और धनौरी कलां एवं सुल्‍तानपुर (उत्‍तर प्रदेश) शामिल हैं।
शेखर
वार्ता
More News
डीओटी का नाम लेकर मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी भरे कॉल से सतर्कत रहने की अपील

डीओटी का नाम लेकर मोबाइल नंबर बंद करने की धमकी भरे कॉल से सतर्कत रहने की अपील

29 Mar 2024 | 6:50 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) विदेशी मोबाइल नंबर से कॉल करके मोबाइल नंबर बंद करने के धमकी भरे कॉल पर संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने परामर्श जारी करते हुये आज कहा कि विभाग अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है और उसने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है तथा ऐसी कॉल प्राप्त होने पर कोई भी जानकारी साझा नहीं करने की अपील की है।

see more..
गुड फ्राइडे पर शेयर और मुद्रा बाजार बंद

गुड फ्राइडे पर शेयर और मुद्रा बाजार बंद

29 Mar 2024 | 6:45 PM

मुंबई 29 मार्च (वार्ता) गुड फ्राइडे के अवसर पर आज शेयर बाजार और अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में अवकाश रहा, जिसके कारण कोई कामकाज नहीं हो सका।

see more..
फोनपे के यूजर अब यूएई में कर सकेंगे यूपीआई

फोनपे के यूजर अब यूएई में कर सकेंगे यूपीआई

29 Mar 2024 | 6:08 PM

नयी दिल्ली 29 मार्च, (वार्ता ) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करने वाले फोनपे ऐप के यूजर अब यूपीआई से भुगतान कर सकेंगे।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

29 Mar 2024 | 5:37 PM

नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उबाल आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image