Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:54 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सोना 100 रुपये चमका, चाँदी 190 रुपये फिसली

सोना 100 रुपये चमका, चाँदी 190 रुपये फिसली

नयी दिल्ली 19 जून (वार्ता) अमेरिका और चीन के बीच गहराते व्यापार युद्ध के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के साथ-साथ आज दिल्ली सर्राफा बाजार में भी पीली धातु में तेजी का रुख रहा।

सोना 100 रुपये चमककर 31,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। हालाँकि, औद्योगिक माँग उतरने से चाँदी 190 रुपये फिसलकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 41,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराता जा रहा है। इससे शेयर बाजारों से पूँजी निकालकर निवेशकों ने सुरक्षित मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर एक डॉलर चढ़कर 1,279 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 2.60 डॉलर की बढ़त में 1,282.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर हालाँकि 0.08 डॉलर टूटकर 16.40 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि व्यापार युद्ध की चिंता में डॉलर के भी दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में कमजोर पड़ने से सोने की तेजी सीमित रही।

अजीत अर्चना

जारी (वार्ता)

image