Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:20 Hrs(IST)
image
बिजनेस


लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए मानकों की पहचान पहला कदम : प्रभु

नयी दिल्ली 19 जून (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि लोगों को बेहतर जीवन मुहैया कराने की दिशा में मानकों की पहचान पहला कदम है।
श्री प्रभु ने यहाँ वाणिज्य विभाग और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा मानकों के लिए बनी रणनीति को लागू करने के विषय पर संयुक्त रूप से आयोजित पाँचवें मानक सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही। सम्मेलन बुधवार तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि लोगों को बेहतर जीवन मुहैया कराने के भारत के प्रयास की शुरुआत मानकों की पहचान से होती है। उत्पादों के मानकीकरण के बिना उनका विपणन कठिन हो जाता है। मानकीकरण से निर्यात के साथ घरेलू अर्थव्यवस्था भी बढ़ती है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने मानकीकरण के लिए भारतीय राष्ट्रीय रणनीति नामक रिपोर्ट और टीबीटी/एसपीएस अधिसूचनाओं पर सीआईआई-एएसएल द्वारा तैयार अध्ययन पत्र का विमोचन भी किया। रिपोर्ट में भारत को ब्रांड के रूप में पुन: स्थापित करने के उद्देश्य से वस्तुओं तथा सेवाओं के उत्पादन एवं वितरण में उच्चतम गुणवत्ता मानक हासिल करने की राह खोजी गयी है।
सम्मेलन में वाणिज्य सचिव रीता तिओतिया और विभाग के संयुक्त सचिव सुधांशु पांडे भी मौजूद थे।
अजीत आशा
वार्ता
More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

25 Apr 2024 | 3:52 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image