Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:54 Hrs(IST)
image
बिजनेस


फूजी फिल्म का दिल्ली एनसीआर में ग्राफिक आर्ट्स डेमो सेंटर शुरू

नयी दिल्ली 20 नवंबर (वार्ता) डिजिटल इमेंजिंग क्षेत्र की कंपनी फूजीफिल्म इंडिया ने अपने ग्राफिक आर्ट प्रौद्योगिकी के नवाचार से वर्तमान एवं संभावित ग्राहको को अवगत कराने के लिए दिल्ली एनसीआर में पहला और देश का दूसरा ग्राफिक आर्ट्स सेंटर शुरू किया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक हारूतो इवाता ने मंगलवार को गुरूग्राम में इस सेंटर का शुभारंभी किया और कहा कि इस सेंटर में नए सुपरवाइड फॉमेट एक्यूटि एलईडी 3200 आर और एक्यूटि ईवाई वाइड फार्मेट प्रिंटर प्रदर्शित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का पहला सेंटर मुंबई में है और यह देश का दूसरा सेंटर है।
उन्होंने कहा कि पहले इस तरह के प्रिंटरों को देखने के लिए ग्राहकों को सिंगापुर जाना पड़ता था लेकिन अब इसके लिए उन्हें दिल्ली या मुंबई तक ही जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कंपनी अपनी नवीनतम प्रौद्योगिकी का भी यहां प्रदर्शन कर रही है और ग्राहक प्रिंटरों को काम करते हुये देख सकते हैं तथा नयी प्रौद्योगिकी के बारे में जान सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षाें में उनकी कंपनी ने इस तरह के 100 से अधिक प्रिंटर बेच चुकी है और अब नये सेंटर के शुरू होने से इसमें और बढोतरी होने की उम्मीद है।
शेखर अर्चना
वार्ता
More News
रुपया पांच पैसे गिरा

रुपया पांच पैसे गिरा

27 Mar 2024 | 11:35 PM

मुंबई 27 मार्च (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे गिरकर 83.34 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
महिलाओं के लिए रोजगार पर मिले सब्सिडी: फिक्की एफएलओ

महिलाओं के लिए रोजगार पर मिले सब्सिडी: फिक्की एफएलओ

27 Mar 2024 | 7:44 PM

नयी दिल्ली, 27 मार्च, (वार्ता) महिला उद्योग निकाय फिक्की एफएलओ ने भारत की देखभाल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए व्यापक सुधारों का आह्वान किया है, जिससे 1.1 कारोड़ से अधिक नौकरियां पैदा हो सकती हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत महिलाओं को मिलेंगी और एक नए आर्थिक क्षेत्र को अनलॉक किया जाएगा।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमताें में बदलाव नहीं

पेट्रोल और डीजल की कीमताें में बदलाव नहीं

27 Mar 2024 | 7:23 PM

नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image