Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:48 Hrs(IST)
image
बिजनेस


हिमाचल सरकार ने किये अब तक 38 हजार करोड़ रूपये के निवेश समझौते

चंडीगढ़, 14 अगस्त(वार्ता) हिमाचल प्रदेश सरकार सात-आठ नवम्बर को धर्मशाला में प्रस्तावित “उदीयमान हिमाचल वैश्विक निवेशक सम्मेलन“ के माध्यम से राज्य में 85 हजार करोड़ रूपये के लक्ष्य के मुकाबले अभी तक लगभग 38 करोड़ रूपये के निवेश के समझौते कर चुकी है।
राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भारतीय उद्याेग परिसंघ(सीआईआई) के सहयोग से मंगलवार देर शाम यहां निवेशकों के साथ आयोजित बैठक(रोड शो) के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निवेशक सम्मेलन में निवेशकों को आकर्षित करने को लेकर राज्य सरकार का चंडीगढ़ में अंतिम रोड-शो था तथा यहां भी उन्हें निवेशकों से अच्छा समर्थन मिला है तथा लगभग पांच हजार करोड़ रूपये के समझौते हुये हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने निवेशक सम्मेलन के माध्यम से 85 हजार करोड़ रूपये का राज्य में निवेश लाने का लक्ष्य रखा है तथा अभी तक देश-विदेश में आयोजित छह रोड शो में लगभग 38 हजार करोड़ रूपये के निवेश समझौते हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन समझौतों में से लगभग सात हजार करोड़ रूपये के निवेश की परियोजनाओं पर सतही स्तर पर काम भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार निवेशक सम्मेलन के माध्यम से निवेश का पूरा लक्ष्य हासिल कर लेगी।
रोड शोक के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, मुख्य सचिव बृज कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव(एसीएस) श्रीकांत बाल्दी, एसीएस (उद्योग) मनोज कुमार के अलावा राज्य के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
राज्य सरकार निवेशक सम्मेलन में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिये इससे पहले जर्मनी, नीदरलैंड, दुबई, मुम्बई और दिल्ली में रोड-शो कर चुकी है। वह पर्यटन, साहसिक पर्यटन, दवा, कृषि, बागवानी, खाद्य प्रसंस्करण, बुनियादी संरचना और लॉजिस्टिक समेत सभी क्षेत्रों में निवेश की सम्भावनाएं तलाश रही है। निवेशक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की सम्भावना है।
रमेश1518 वार्ता
More News
नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

नाबार्ड ने जारी की जलवायु रणनीति 2030

23 Apr 2024 | 6:48 PM

मुंबई, 23 अप्रैल (वार्ता) सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये, राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ( नाबार्ड ) ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर अपने जलवायु रणनीति 2030 दस्तावेज़ का अनावरण किया।

see more..

दलहन

23 Apr 2024 | 6:12 PM

see more..
image