बिजनेसPosted at: Dec 2 2019 6:56PM एमिरेट्स का किराये में 25 प्रतिशत तक छूट का ऑफरनयी दिल्ली 02 दिसंबर (वार्ता) संयुक्त अरब अमीरात की विमान सेवा कंपनी एमिरेट्स एयरलाइन ने दो दिन के विशेष सेल की घोषणा की है जिसमें किराये में 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।एयरलाइन ने सोमवार को बताया कि 03 और 04 दिसंबर को बुकिंग कराने पर भारत से सभी मार्गों पर उसकी उड़ानों में किराये में 15 से 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। यह ऑफर 13 जनवरी 2020 से 30 नवंबर 2020 तक की यात्रा के लिए है और सभी श्रेणी की बुकिंग पर लागू होगी। एमिरेट्स की उड़ानें देश में नौ शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई और तिरुवनंतपुरम् से उपलब्ध हैं।अजीत जितेन्द्रवार्ता