Tuesday, Apr 23 2024 | Time 17:19 Hrs(IST)
image
बिजनेस


बजाज ऑटो ने मुफ्त सेवा और वारंटी अवधि बढ़ाई

नयी दिल्ली 01 अप्रैल, (वार्ता) बजाज ऑटो ने दुपहिया और कॉमर्शियल वाहनों के लिए अपनी मुफ्त सेवा और वारंटी की अवधि बढ़ा दी है। यह निर्णय कोरोना वायरस से लड़ने के लिए घोषित 21 दिन के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर लिया गया है।
दुपहिया वाहनों की 20 मार्च 2020 से लेकर 30 अप्रैल 2020 के बीच समाप्त होने वाली ओई वारंटी और मुफ्त सेवा की अवधि अब 31 मई 2020 तक के लिए बढ़ा दी जाएगी।
कॉमर्शियल वाहन (3डब्ल्यू / क्यूट) के लिए, जिसकी मुफ्त सेवा - अर्थात् पहली / दूसरी / तीसरी मुफ्त सेवा की अवधि 30 अप्रैल 2020 (समय-सीमा के अनुसार) तक निश्चित है, उसकी वैधता 2 महीने तक बढ़ जाएगी। इसके अलावा ऐसा कोई भी वाहन, जिसकी वारंटी मार्च और अप्रैल (30 अप्रैल तक) के बीच समाप्त हो रही है, उसकी समय की वैधता दो महीने बढ़ जाएगी।
शेखर जितेन्द्र
वार्ता
image