Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:27 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कीमती धातुओं में तेजी जारी

मुंबई 30 नवंबर (वार्ता) वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं में लगातार दूसरे दिन भी तेजी रही और इस दौरान सोना 255 रुपये प्रति दस ग्राम एवं चांदी 110 रुपये प्रति किलोग्राम चमक गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.59 प्रतिशत की तेजी लेकर 1795.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 0.72 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1795.10 डॉलर प्रति औंस हो गया। हालांकि इस दौरान चांदी हाजिर 0.09 प्रतिशत टूटकर 22.87 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
मांग निलकने से देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 255 रुपये चढ़कर 47840 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 180 रुपये की बढ़त लेकर 47792 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इसी तरह चांदी 110 रुपये मजबूत होकर 61750 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 120 रुपये चमककर 62847 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सूरज
वार्ता
image