Friday, Oct 11 2024 | Time 16:42 Hrs(IST)
image
बिजनेस


अमेजन डॉटइन पर नवरात्रि स्टोर

बेंगलुरु 01 अक्टूबर (वार्ता) ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन डॉटइन पर नवरात्रि स्टोर शुरू हो गया है जहां नवरात्रि पर तैयार होने के लिए पारंपरिक परिधान, त्योहारी व्यंजन, ट्रेंडी इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेस आदि जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि नवरात्रि स्टोर ग्राहकों को अब तक का सबसे बेहतरीन शॉपिंग का अनुभव प्रदान कर रहा है। इस नवरात्रि स्टोर पर ग्राहकों को अपने प्रियजनों के लिए कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, गैजेट्स और उपहारों का शानदार कलेक्शन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही मैंबर्स को अमेजन पर सुविधाजनक शॉपिंग का बेजोड़ अनुभव भी प्राप्त होगा। ग्राहक यहां से एथनिक कपड़ों, अप्लायंसेस, होम डेकोर, फैशन, ब्यूटी प्रोडक्ट आदि जैसे जरूरी सामानों के विशाल संग्रह में से अपने लिए शानदार प्रोडक्ट चुन सकते हैं।
यह स्टोर 12 अक्टूबर 2024 तक खुला रहेगा। इस स्टोर को कैसियो, बॉडीशॉप, रियलमी, बोट, सैमसंग, अमेजन इकोडॉट, एलजी, टाटा, कैडबरी, टाइटन आदि जैसे ग्राहकों के पसंदीदा ब्रांडों की फेस्टिव शॉपिंग को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है।
शेखर
वार्ता
More News
पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

11 Oct 2024 | 3:45 PM

नयी दिल्ली 11 अक्टूबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image