Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:56 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


फैमिली फिल्मों का दौर कभी खत्म नहीं होगा :बड़जात्या

मुंबई 15 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार सूरज बड़जात्या का कहना है कि फैमिली फिल्मों का दौर कभी खत्म नहीं होगा।
राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले फैमिली फिल्में बनायी जाती हैं। श्री बड़जात्या भी पारिवारिक फिल्में बनाते रहे हैं। वह अपनी नई फिल्म ‘हम चार’ लेकर आए हैं, जो चार दोस्तों के रूठने-मनाने पर आधारित है। उनका मानना है कि भले ही आज वक्त और समाज बदल चुका है, लेकिन फैमिली फिल्मों का दौर कभी खत्म नहीं होगा, बस उन कहानियों को कहने का अंदाज बदलना होगा।
श्री बड़जात्या ने काह , “'मैं मानता हूं कि अब फैमिली फिल्म बनाने वाले फिल्ममेकर्स को थोड़ा नयापन लाना होगा। जैसे, यदि आज हम एक जॉइंट फैमिली की कहानी बनाएं, जहां सभी अच्छे से मिल-जुलकर रहते हैं, उससे शायद लोग उससे कनेक्ट नहीं करेंगे, क्योंकि आज सब बच्चे अलग रहते हैं। फिर भी, फैमिली वैल्यूज की कहानी अब भी हो सकती है कि भले ही आज परिवार वाले साथ नहीं रहते, लेकिन जरूरत पड़ने पर वे मेरे लिए मौजूद हैं। मैं मानता हूं कि जो सबसे बड़ी हिट फिल्में होती हैं, उनमें कहीं न कहीं फैमिली की बातें होती हैं। हम चाहे जितना बोले कि जमाना बदल गया, लेकिन फैमिली फिल्में अब भी चलेंगी, बस कहने का ढंग आज का चाहिए। आज हर तरह की फिल्मों के लिए ऑडियंस है। फिर, आजकल तो छोटे-छोटे शहरों की कहानियां ही ज्यादा बन रही हैं। छोटे-छोटे शहरों से निर्देशक आ रहे हैं।’
श्री सूरज बड़जात्या और सलमान खान की जोड़ी का जादू हमेशा दर्शकों के सिर चढ़कर बोला है। श्री बड़जात्या ने भी अपने करियर में चार फिल्में सलमान के साथ ही की हैं। वहीं, अगली फिल्म भी उनके साथ ही बनाने वाले हैं। सलमान के साथ अपनी इस सफल साझेदारी के बारे में उनका कहना हैं, “हम दोनों ने एक साथ करियर शुरू किया है, तो हम दोनों के बीच एक अंडरस्टैंडिंग है। हम दोनों की सोच एक है, लेकिन दृष्टिकोण अलग-अलग हैं, तो उसका फायदा हो जाता है। जैसे, उनके लिए जब भी मैंने कोई सीन लिखा, तो उन्होंने उसे अपने रंग में ढाल दिया है। यह मैजिक वहां से क्रिएट होता है कि मैंने एक स्टाइल से सीन लिखा, उसे वह अपने स्टाइल से कलर और शेड्स देकर एंटरटेनिंग बना देते हैं।”
प्रेम आशा
वार्ता
More News
कंगना ने की पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात

कंगना ने की पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात

19 Apr 2024 | 7:16 PM

मंडी, 19 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने शुक्रवार को भांबला स्थित अपने निवास स्थान पर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की।

see more..
हरिप्रिया भार्गव का भाजपा थीम गीत ‘हमारे मोदीजी’ रिलीज

हरिप्रिया भार्गव का भाजपा थीम गीत ‘हमारे मोदीजी’ रिलीज

19 Apr 2024 | 5:40 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) आम चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा किये गये कार्याें को प्रतिबिंबित करता संगीत ‘ हमारे मोदी जी’ काे आज यहां रिलीज किया गया।

see more..
दबंगी मुलगी आई रे आई में दोहरा चरित्र निभाना चुनौतीपूर्ण रहा : राहुल सुधीर

दबंगी मुलगी आई रे आई में दोहरा चरित्र निभाना चुनौतीपूर्ण रहा : राहुल सुधीर

19 Apr 2024 | 4:47 PM

मुंबई, 19 अप्रैल (वार्ता) अभिनेता राहुल सुधीर का कहना है कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो ‘दबंगी - मुलगी आई रे आई’ में युग के रूप में एक जासूस की भूमिका को अपनाना और एकलव्य के रूप में बेस्टफ्रेंड के उत्साह को प्रदर्शित करना उनके लिये उत्साहजनक चुनौती रही है।

see more..
‘फुर्तीले’ की स्टार कास्ट ने दिल्ली में मचाया धमाल

‘फुर्तीले’ की स्टार कास्ट ने दिल्ली में मचाया धमाल

19 Apr 2024 | 4:16 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री अमायरा दस्तूर और पंजाबी सिंगर एवं अभिनेता जस्सी गिल की पंजाबी फिल्म ‘फुर्तीला’ 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के निर्माता अमर हुंडल है। फुर्तीला के प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टारकास्ट शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंची।

see more..
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा शो दिल से दिल तक

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा शो दिल से दिल तक

19 Apr 2024 | 3:59 PM

मुंबई, 17 अप्रैत (वार्ता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। दिल से दिल तक शो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है।

see more..
image