Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:02 Hrs(IST)
image
भारत


राहुल पहुंचे चंद्रबाबू के धरने पर

राहुल पहुंचे चंद्रबाबू के धरने पर

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी साेमवार को यहां आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंदबाबू नायडू के धरने मेें शामिल हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादास्पद राफेल विमान सौदे में उद्योगपति अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया।

श्री नायडू आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर राजधानी स्थित आंध्र भवन में एक दिन के अनशन पर बैठे हैं। श्री गांधी उनकी मांग के समर्थन में आंध्र भवन में धरना स्थल पर पहुंचे और कहा कि श्री मोदी ने राज्य के लोगों के साथ अन्याय किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “ मैं आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ हूं। यह किस प्रकार के प्रधानमंत्री है। उन्होंने राज्य के लोगों के साथ किये गये वादे काे पूरा नहीं किया है। श्री मोदी जहां भी जाते हैं, झूठ बोलते हैं। उन्होेंने आंध्र प्रदेश के लोगों से राज्य को विशेष दर्जा देने का वादा किया था। श्री मोदी की कोई विश्वसनीयता नहीं बची है। कुछ महीनों में विपक्षी दल श्री मोदी को देश की मन:स्थिति से अवगत करा देंगे।”

श्री गांधी ने राफेल विमान सौदे के संबंध में एक अखबार में आयी खबरों का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने फ्रांस की सरकार के साथ समझौता करने से पहले सौदे की प्रक्रिया में से भ्रष्टाचार रोधी प्रावधान हटा दिये थे। उन्होंने कहा,

“प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने के वादे के साथ प्रधानमंत्री बने हैं। .... “चौकीदार’ ने आंध्र प्रदेश के लोगों के पैसे चोरी करके अनिल अंबानी को दे दिये हैं।”

श्री गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रत्येक रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार रोधी प्रावधान होते हैं। अखबार के मुताबिक प्रधानमंत्री ने ये प्रावधान हटा दिये। साफ है कि श्री मोदी ने लूट होने दी। बाद में उन्होंने ट्वीट किया, “भ्रष्टाचार रोधी प्रावधान नहीं रहे। चौकीदार ने अनिल अंबानी को भारतीय वायु सेना के 30 हजार करोड़ रुपए चोरी करने के लिए दरवाजे खोल दिये।”

 

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image