Thursday, Apr 18 2024 | Time 20:23 Hrs(IST)
image
भारत


राहुल ने मोदी से लोगों की रक्षा के लिए दीर्घकालिन रणनीति बनाने की अपील की

नयी दिल्ली. 13 अगस्त (वार्ता) कांग्रेस नेता एवं केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वायनाड जिले के लोगों के जीवन और जीविका की रक्षा के लिए दीर्घकालिक रणनीति विकसित करने की अपील की।
श्री गांधी प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में वायनाड जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार से मदद की मांग की। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार का ध्यान कृषि क्षेत्र की समस्याओं की ओर खींचा, जिसके कारण राज्य में कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं।
उन्होंने श्री मोदी को लिखे पत्र में कहा, “मैं दो समस्याओं को उजागर करना चाहूंगा, पहला जो वायनाड के लोगों के जीवन और जीविका को प्रभावित करती है और दूसरा कार्बन विविधता के योगदान के साथ जैव विविधता के लिए वैश्विक हॉटस्पॉट कृषि समस्या की ओर।”
उन्होंने कहा, “वायनाड में कृषि और धान की खेती लोगों की जीविका का मुख्य आधार है। कृषि क्षेत्र में संकट के कारण पिछले दो दशकों में बड़ी संख्या में किसानों ने आत्महत्या की है। जंगलों का विनाश तथा नदियों और नालों से जल का निकासी समुचित प्रबंध नहीं होने के कारण केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कृषि क्षेत्र तथा लोगों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिमी घाटों में खनन जारी है। इसके कारण वनों तथा उसके आस-पास के क्षेत्रों में जानवरों तथा मानवों के बीच संघर्ष बढ़ रहा है।”
श्री गांधी ने कहा, “जीवन तथा जीविका और पर्यावरण की रक्षा के लिए दीर्घकालिन रणनीति तथा कार्य योजना प्राथमिकता दिया जाय।”
श्री गांधी इससे पहले मंगलवार को केरल के मलप्पुरम जिले में नीलांबुर के कोटक्कल, मंम्बाद और एदवान्नपारा के राहत शिवरों में तथा कवलप्पारा के भूस्खलन स्थल पर गये। साथ ही उन्होंने बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित वायनाड जिले के पुथुमाला और मलप्पुरम जिले में नीलांबुर के नजदीक कवलप्परा सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया था।
संतोष
वार्ता
More News
धनखड़ ने दिलाई पांच नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ

धनखड़ ने दिलाई पांच नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ

18 Apr 2024 | 8:18 PM

नई दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बृहस्पतिवार को सदन के पांच नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।

see more..
चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखी जानी चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखी जानी चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

18 Apr 2024 | 7:49 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने ईवीएम-वीवीपैट से संबंधित याचिकाओं पर गुरुवार को अपना फैसला सुरक्षित रखने से पहले सुनवाई के दौरान कहा कि चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखी जानी चाहिए।

see more..
मोदी के हाथों में पहुंची, अनूठी कॉफी टेबल बुक ‘सबके राम’

मोदी के हाथों में पहुंची, अनूठी कॉफी टेबल बुक ‘सबके राम’

18 Apr 2024 | 7:46 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आह्वान किया कि श्रीराम जन्मभूमि के मंदिर के लिए सदियों के संघर्ष, बलिदान, समर्पण, त्याग, विजय एवं सामाजिक चेतना के उद्घोष की कहानी पूरे विश्व के भारत वंशियों तक पहुंचनी चाहिए।

see more..
ईरान से भारत पहुंची एमएससी एरीज़ की चालक दल की एक सदस्य

ईरान से भारत पहुंची एमएससी एरीज़ की चालक दल की एक सदस्य

18 Apr 2024 | 7:39 PM

नयी दिल्ली 18 अप्रैल (वार्ता) ईरानी सुरक्षा बलों की हिरासत में कंटेनर जहाज़ एमएससी एरीज़ के चालक दल के सदस्यों में शामिल भारतीय महिला सदस्य सुश्री एन टेसा जोसेफ सुरक्षित रिहाई के बाद गुरुवार को स्वदेश पहुंच गयीं।

see more..
image