Friday, Mar 29 2024 | Time 20:49 Hrs(IST)
image
पार्लियामेंट


संसद के केन्द्रीय कक्ष में वाजपेयी का तैलचित्र लगेगा, कोविंद का होगा संबोधन

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (वार्ता) संसद के केंद्रीय कक्ष में मंगलवार को भारत रत्न से अलंकृत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आदमकद तैलचित्र लगाया जाएगा और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इसका अनावरण करेंगे।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को लोकसभा में यह सूचना दी और सभी दलों के नेताओं तथा सदस्यों को इस समारोह में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम सुबह दस बजे शुरू होगा इसलिए सदस्य पौने दस बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लेें ताकि समय पर कार्यक्रम शुरू हो सके।
इस बीच सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, लोकसभा के उपाध्यक्ष एम. थंबीदुरई तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि तैलचित्र उत्तर प्रदेश के कलाकार किशन कन्हाई ने बनाया है।
संसद के शीत कालीन सत्र के दौरान 18 दिसंबर को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की अध्यक्षता वाली संसद की पोर्ट्रेट समिति की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया था। गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रस्ताव किया था कि संसद के केन्द्रीय कक्ष में दिवगंत पूर्व प्रधानमंत्री का तैलचित्र लगाया जाना चाहिए।
उस बैठक में लोकसभा उपाध्यक्ष एम थंबीदुरै, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, कांग्रेस के नेता एम. मल्लिकार्जुन खड़गे, तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय, तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता ए.पी. जितेन्द्र रेड्डी तथा शिवसेना नेता एवं केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते उपस्थित थे। बैठक में सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
अभिनव सचिन
वार्ता
There is no row at position 0.
image