Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:01 Hrs(IST)
image
खेल


पांड्या के पांच विकेट के अलावा पदार्पण टेस्ट खेल रहे 20 साल के ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच कैच लपकते हुए अपने चयन को सही साबित कर दिया। लंच के बाद जब इंग्लैंड ने शुरुआत की तो किसी को अंदाजा नहीं था कि इंग्लैंड की पारी का इस तरह पतन हो जाएगा।
इशांत ने एलेस्टेयर कुक (29) को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया जबकि बुमराह ने कीटन जेनिंग्स (20) को आउट कर दिया। इंग्लैंड के दोनों विकेट 54 के स्कोर गिरे और दोनों कैच पंत ने लपके। इशांत ने ओली पोप (10) को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड पर दबाव बना दिया।
पांड्या ने इंग्लैंड के कप्तान जो रुट (16) को आउट कर अपना पहला विकेट हासिल किया। इस विकेट के बाद तो पांड्या इंग्लैंड पर कहर बनकर टूट पड़े और उन्होंने इंग्लैंड की पारी को तहस नहस कर दिया। पांड्या ने जॉनी बेयरस्टो (15), क्रिस वोक्स (8), आदिल राशिद (5) और स्टुअर्ट ब्रॉड (0) के विकेट झटक लिए।
बुमराह ने जोस बटलर (39) और शमी ने बेन स्टोक्स (10) को आउट किया। इंग्लैंड के नौ विकेट तो मात्र 128 रन पर ही गिर चुके थे लेकिन बटलर ने संघर्षपूर्ण पारी खेलकर इंग्लैंड को 161 तक पहुंचाया। बटलर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।
इससे पहले इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ों स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने सुबह के सत्र में दो दो विकेट चटकाते हुये भारत की पहली पारी को 329 रन पर समेट दिया। भारत ने छह विकेट पर 307 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और अपने स्कोर में 22 रन का इजाफ करने के बाद शेष चार विकेट गंवा दिये। नाबाद बल्लेबाज़ रिषभ पंत अपने स्कोर में दो रन जोड़ने के बाद ब्रॉड की गेंद पर बोल्ड हो गये। ब्रॉड ने फिर रविचंद्रन अश्विन को भी बोल्ड किया।
एंडरसन ने मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के विकेट निकालते हुये भारत को 329 रन पर थाम लिया। पंत ने 51 गेंदों पर 24 रन और अश्विन ने 17 गेंदों पर 14 रन बनाये। ब्रॉड ने 72 रन पर तीन विकेट, एंडरसन ने 64 रन पर तीन विकेट और क्रिस वोक्स ने 75 रन पर तीन विकेट लिये।
भारत ने 7.5 ओवर के खेल में अपने चार विकेट गंवाये। इस सीरीज़ में यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने एक पारी में 300 रन का अांकड़ा पार किया।
राज
वार्ता
More News
यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

22 Apr 2024 | 11:59 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) संदीप शर्मा की 18 रन देकर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल नाबाद (104) और संजू सैमसन नाबाद (38) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट हरा दिया है। यह राजस्थान की आठ मैचों में सातवीं जीत हैं।

see more..
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
image