मुबंई 11 जनवरी (वार्ता) इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरु हो रही पांच मैचों की टी20 श्रृखंला के लिये शनिवार शाम भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी।
सूर्य कुमार यादव की अगुवायी वाली 15 सदस्यीय टीम में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। 22 जनवरी को भारतीय टीम कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। शमी ने 2023 के विश्वकप में अपना पिछला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद उन्हे एड़ी की चोट और घुटने की तकलीफ के चलते मैदान से बाहर रहना पड़ा।
अब तक शानदार फार्म में चल रहे जसप्रीत बुमराह को टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पांचवें टेस्ट में बुमराह को पीठ में खिंचाव की समस्या हुयी थी और वह कुछ समय मैदान से बाहर भी रहे थे। ऋषभ पंत को भी टी20 सीरीज के लिये भारतीय दल में जगह नहीं मिली है।
टीम इस प्रकार है: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
भारत 22 जनवरी से दो फ़रवरी के बीच कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी करेगा जिसके बाद तीन वनडे मैच नागपुर (6 फ़रवरी), कटक (9 फ़रवरी) और अहमदाबाद (12 फ़रवरी) में खेले जाएंगे।
प्रदीप
वार्ता