Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:28 Hrs(IST)
image
राज्य


नहीं रहे पूर्व मंत्री वकार अहमद शाह

लखनऊ 15 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं डा0 वकार अहमद शाह का आज शाम यहां निधन हो गया । वह करीब 78 वर्ष के थे ।
वह लम्बे समय से बीमार थे । इधर कुछ वर्षो से वह कोमा में थे । उन्हें 24 जनवरी 2014 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) में भर्ती कराया गया था । उन्होंने शाम करीब पौने आठ बजे अंतिम सांस ली ।
डा0 शाह मूलरुप से बहराइच के रहने वाले थे । वह मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव सरकार में मंत्री रहे । इसके अलावा श्री शाह 14 नवम्बर 2003 से 26 अगस्त 2004 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे । श्री शाह के कोमा में चले जाने के बाद उनके पुत्र याशर शाह को अखिलेश सरकार में मंत्री बनाया गया था । उनके परिवार में उनकी पूर्व सांसद पत्नी रुआब सईदा , बेटा याशर शाह और बेटी डा0 अलबीरा है ।
डॉ. शाह बहराइच से लगातार पांच बार विधायक चुने गये । वर्ष 2013 में मार्च में बजट सत्र के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थी। तब से वह लगातार वह अस्‍वस्‍थ चल रहे थे।
उनका पार्थिव शरीर बहराइच ले जाया गया है । यहां कल अंतिम संस्कार होगा ।
उनके निधन पर सपा सरंक्षण मुलायम सिंह यादव ,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा के वरिष्ठ शिवपाल सिंह यादव और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने गहरा शोक जताया है । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि श्री शाह ने पार्टी को आगे बढ़ाने में महत्व भूमिका निभाई थी । उन्होंन सिद्धान्तों से कभी समझौता नहीं किया । श्री शाह के निधन से समाजवादी आन्दोलन का एक पुरोधा चला गया।
त्यागी नरेन्द्र
त्यागी
वार्ता
image