Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:51 Hrs(IST)
image
राज्य


बिहार सरकार ने संभावित सुखाड़ को देखते हुये उठाये आवश्यक कदम

बिहार सरकार ने संभावित सुखाड़ को देखते हुये उठाये आवश्यक कदम

पटना 22 जुलाई (वार्ता) बिहार में इस बार 48 प्रतिशत कम बारिश होने से राज्य में संभावित सुखाड़ की स्थिति को देखते हुये सरकार ने एहतियात के तौर पर कई आवश्यक कदम उठाये हैं।

मुख्य सचिव दीपक कुमार और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संभावित सुखाड़ की स्थिति को देखते हुये समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार इस बार राज्य में 48 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जिसके कारण सरकार ने एहतियात के तौर पर कई निर्णय लिये हैं।

मुख्य सचिव ने बताया कि संभावित सुखाड़ के मद्देनजर सरकार ने किसानों की दी जाने वाली डीजल अनुदान की राशि को बढ़ाकर 50 रुपये प्रति लीटर करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में डीजल अनुदान 40 रुपये प्रति लीटर है। उन्होंने कहा कि जहां सुखाड़ की स्थिति है वहां वैकल्पिक फसलों के बीज 28 जुलाई तक उपलब्ध कराने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। इस संबंध में कृषि विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।

image