Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़ » HBPLE


चुनाव मोदी कांग्रेस कल्चर दो अंतिम सीधी

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मध्यप्रदेश सरकार की कर्जमाफी की योजना के माध्यम से भी कांग्रेस पर हमले बोले। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मुट्ठी भर दोस्त कर्ज लेते हैं और उन्हीं के कर्ज माफ होेते हैं। उन्होंने कहा कि किसी आदिवासी या दलित किसान का कर्ज माफ नहीं होता।
श्री मोदी ने प्रदेश सरकार की बिजली बिल आधा करने की योजना पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने बिजली आपूर्ति आधी करके बिजली बिल आधा कर डाला है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश तक 'भ्रष्टाचार' ही कांग्रेस का 'शिष्टाचार' है।
उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के पात्र किसानों की सूची केंद्र को नहीं भेजे जाने पर भी प्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कटाक्ष किया कि आपको स्विट्जरलैंड दौरा करना था, अपने बेटे नकुलनाथ को 'सैटल' करना था और अपने पीए को बचाना था। इन सभी कार्यों में आप 'बिजी' थे। ऐसे में आप किसानों की सूची बनाने का काम किसी और अधिकारी को सौंप सकते थे।
उन्होंने कहा कि 'नामदार' हो या उसके 'रागदरबारी', चौकीदार के चौकन्ने रहते कोई नहीं बच पाएगा।
अपने करीब 40 मिनट के संबोधन के अंत में श्री मोदी ने देश के हर वर्ग के चौकीदार होने संबंधित नारे भी लगवाए।
गरिमा
वार्ता
There is no row at position 0.
image