Friday, Apr 19 2024 | Time 19:08 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुल के दुरुस्त होने के साथ रेल यातायात प्रारंभ

श्योपुर, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्य रेलवे के ग्वालियर-श्योपुर नैरोगेज रेल खंड पर 17 दिन बाद रेल यातायात आसान नदी के पुल निर्माण के बाद आज शुरू हो गया। पुलिस के क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते इस रूठ पर रेल यातायात बाधित था।
रेल विभाग के सूत्रों के मुताबिक आठ अप्रैल को मुरैना जिले के सुमावली क्षेत्र में आसान नदी के पुल के पिलरों में बड़ी दरारों के बाद विभाग के आला अधिकारियों ने इस रूठ पर यातायात बंद कर दिया था, जिससे ग्वालियर-श्योपुर, श्योपुर से ग्वालियर और सबलगढ़ से ग्वालियर तथा ग्वालियर से सबलगढ़ सहित श्योपुर- सबलगढ़ के बीच चलने वाली गाड़िया बंद होने से बीच के 35 से ज्यादा स्टेशनों से दर्जनों गांवों के सेकड़ों यात्री सफर नही कर पा रहे थे।
बताया गया है कि गुरुवार को इस ट्रैक पर पुल निर्माण के बाद रेल इंजन को सफलता पूर्वक निकालने के बाद आज से रेल यातायात शुरू हो गया।
सं बघेल
वार्ता
image