Friday, Apr 26 2024 | Time 00:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


'फाइव ट्रिलियन डॉलर' का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में प्रयास जारी - गडकरी

इंदौर, 18 जनवरी (वार्ता) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को 'फाइव ट्रिलियन डॉलर' तक के महत्वाकांक्षी लक्ष्य तक पहुंचाने की दिशा में युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
श्री गडकरी ने यहां एक निजी संस्था की ओर से प्रबंधन पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह लक्ष्य कठिन अवश्य है, लेकिन असंभव नहीं है। केंद्र सरकार इस दिशा में युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। प्रत्येक क्षेत्र में कैसे विकास किया जा सकेगा, कैसे बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकेंगे, जैसी बातों पर रोज मंथन चल रहा है। लेकिन यह अभी गोपनीय है कि हम क्या कर रहे हैं।
श्री गडकरी ने कहा कि इस बारे में वे अभी नहीं बता सकते हैं, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि निश्चित ही हम इस दिशा में बेहतर परिणाम हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि फाइव ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने के लिए हमें अपने देश में उत्पादन बढ़ाना होगा और आयात पर निर्भरता कम करनी होगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने बताया कि उनके विभाग के अधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण और विस्तार में नित नए कार्य किए जा रहे हैं। इनकी रेटिंग भी काफी अच्छी है। उन्होंने बताया कि बेहतर कार्य करने के जज्बे के साथ कार्य करने पर ऐसा होता है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री गडकरी ने देश के चुनावी हालातों पर भी संकेत में बात की। उन्होंने कहा कि देश में सभी राजनैतिक दल उस व्यक्ति को ही टिकट देना पसंद करते हैं, जिसे जनता के अधिक वोट मिलें और वह चुनाव जीत सके। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि केवल चुनाव जीतने तक की प्रतिभा के धनी व्यक्ति से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं करना चाहिए।
श्री गडकरी ने प्रतिभागियों को प्रबंधन के गुर भी सिखाए और कहा कि लगातार प्रयत्नों के बावजूद असफलता मिले, तब भी व्यक्ति को हार नहीं मानना चाहिए। अनेक अवसरों पर असफलता कब सफलता में परिवर्तित हो जाती है, पता ही नहीं चल पाता है। इसके अलावा असफलता व्यक्ति को कोई न कोई पाठ अवश्य सिखाती है। इसलिए व्यक्ति को असफलताओं से घबराए बगैर बेहतर से बेहतर के लिए लगातार प्रयत्न करना चाहिए।
जितेंद्र प्रशांत
वार्ता
image